डुमरांव : नप के पूर्व उपाध्यक्ष ललन की पुण्य तिथि समारोह पूर्वक मनाई गई पुण्य तिथि

बक्सर

-पुण्य तिथि समारोह में वक्ताओं ने स्व.ललन सिंह द्वारा किए गए संघर्षो को याद किया

बक्सर/विक्रांत। डुमरांव नगर परिषद के पूर्व उपाध्यक्ष सह सीपीआई के नेंता ललन सिंह की पुण्य-तिथि समारोह पूर्वक मनाई गई। नगर के ठठेरी बाजार स्थित एक भवन के प्रांगण मे आयोजित पुण्य तिथि समारोह में उपस्थित गणमान्य नागरिको द्वारा उनके चित्र पर श्रद्धासुमन अर्पित किया।

इस मौके पर समारोह को पूर्व सांसद नागेन्द्र नाथ ओझा ने संबोधित करते हुए कहा कि स्व. ललन सिंह द्वारा सामाजिक जीवन में सामान्य लोगों के लिए किए गए संर्घषो को याद करते हुए कहा कि स्व. सिंह व्यक्तित्व के धनी व एक जूझारू व्यक्ति थे। बक्सर के पूर्व सांसद तेजनारायण सिंह ने कहा कि वर्तमान स्थिति में जनता के शोषण का स्वरूप बदल गया है।

अर्थ काॅरपोरेटिव लूट का डिजल्ट करण हो गया है। उन्होनें समाज के सामान्य सामाजिक कार्यकर्ताओं से एकजुट होकर समाज में लूट के बदले स्वरूप पर रोक लगाने की अपील की। टेªड यूनियन के नेंता प्रदीप शरण श्रीवास्तव, जेपी आंदोलन के अग्रज सिपाही रहे दशरथ प्रसाद विद्यार्थी,

सीपीआई के अंचल सचिव सुदामा प्रसाद, ब्रहपुर के नागेन्द्र मोहन सिंह, नंद जी चैधरी, शिवशंकर सिंह यादव, टेªड यूनियन के नेता ओमप्रकाश सिंह, शमीम मंसूरी, मेराज अली, राम एकबाल सिंह, सुरेश चंद्र सिंह एवं हसन अंसारी आदि ने संबोधित किया।समारोह की अध्यक्षता सीपीआई के जिला सचिव ज्योतिश्वर सिंह ने किया। संचालन सुरेश सिंह यादव ने किया।