बक्सर/ बिफोर प्रिंट:डुमरांव चैलेंजर ट्रॉफी 2025,(आयोजनकर्ता- संत जॉन सेकेंड्री स्कूल, डुमरांव)का चौथा क्वार्टर फाइनल मुकाबला आज दिन शुक्रवार को रोहतास और डुमरांव के बीच खेला गया।। रोहतास ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया। रोहतास की टीम ने बल्लेबाजी करते हुए 15.3 ओवरों के खेल में अपने सभी विकेट गवांकर 116 रन बनाए। रोहतास की तरफ से अमन ने अधिकतम 53 रन की पारी खेली।
डुमरांव की तरफ से गेंदबाजी करते हुए आकाश राय ने 4 विकेट चटकाए। 117 रन का पीछा करने उतरी डुमरांव की टीम 13 ओवर में 83 रन पर ऑल आउट हो गई। डुमरांव की तरफ से संदीप कुमार ने अधिकतम 19 रन की पारी खेली। रोहतास की तरफ से रोशन कुमार,सुधीर यादव और राघव झा ने 3-3 विकेट हासिल किया।
इस प्रकार रोहतास की टीम ने इस मुकाबले को 33 रन से जीत लिया। मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार अमन को डुमरांव थाना प्रभारी शंभु कुमार भगत अंग्रेजी शिक्षक अजितेश कुमार और मिस्टर मनोज के द्वारा दिया गया. उद्घाटनकर्ता के रूप में डॉ शैलेश श्रीवास्तव और डुमरांव के उपचेयरमैन विकास ठाकुर मौजूद रहे।मैच में कॉमेंटेटर के रूप में मनोज कुमार और अजितेश कुमार उपस्थित रहे। स्कोरर के रूप में चेतन रहे और अंपायर की भूमिका में हैप्पी सिंह और शुभम सिंह मौजूद रहे।