डुमरांव: प्रेमिका युवती ने अपने प्रेमी युवक का काटा गुप्तांग…

बक्सर

जख्मी युवक का ईलाज जारी, घटना चतुर साल गंज में घटित हुई …

google.com, pub-3161711413977012, DIRECT, f08c47fec0942fa0

पुलिस ने युवती संग उसके दो भाइयों को किया गिरफ्तार

बक्सर/ बीपी। डुमरांव नगर के चतुर साल गंज में एक प्रेमिका द्वारा अपने प्रेमी युवक का गुप्तांग काट दिए जाने का मामला प्रकाश में आया है. जख्मी युवक प्रताप सागर के निवासी भरत गोड़ का पुत्र अनिल गोड़ बताया गया. समाचार भेजे जाने तक जख्मी युवक का ईलाज बक्सर स्थित एक प्राईवेट अस्पताल में जारी है।

पुलिस सूत्रों के अनुसार डुमरांव पुलिस को संध्या 06:00 बजे सूचना मिली कि डुमराँव के चतुरशालगंज मुहल्ला में एक लड़का का गुप्तांग क्षतिग्रस्त कर दिया गया है। सूचना मिलने के उपरांत अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी अफाक अख्तर द्वारा वरीय पदाधिकारी को सूचित करते हुए त्वरीत कार्रवाई करने हेतु परि० पुलिस उपाधीक्षक सह थानाध्यक्ष डुमराँव अनीषा राणा के नेतृत्व में एक विशेष टीम गठीत किया गया।

जिसमें डुमराँव थाना के पुलिस पदाधिकारी / डी०आई०यू० एवं सशस्त्र बल के साथ घटनास्थल पर पहुँचा तो घायल अनील कुमार पे० भरत गोड़ सा० प्रतापसागर थाना नया भोजपुर ओ०पी० जिला बक्सर को तत्काल ईलाज हेतु उनके परिजनों द्वारा ईलाज के लिए निजी अस्पताल बी०के० ग्लोबल बक्सर में भर्ती कराए जाने की खबर मिली।

घायल के परिजनों से प्राप्त सूचना के आलोक में गठीत टीम द्वारा चतुरशालगंज डुमराँव से तीन आरोपितों को आवश्यक कार्रवाई हेतु थाना लाया गया एवं आवश्यक अग्रतर कार्रवाई की जा रही है। गिरफ्तार तीन लोगो में कथित प्रेमिका युवती सहित उसके दो अन्य सगे भाई शामिल है. पुलिस टीम में परि० पुलिस उपाधीक्षक सह थानाध्यक्ष डुमराँव अनीषा राणा ,पु०अ०नि० हरेश कुमार, डुमराँव थाना.पु०अ०नि० सुनिल कुमार।