संत जगदीश मुनि के निःशुल्क प्राकृतिक चिकित्सा शिविर में उपचार को उमड़ी भीड़। करीब 4 सौ अधिक रोगियों का ईलाज जारी।
Buxar, Vikrant: रोटरी स्व.जगदीश प्रसाद की पावन स्मृति में डुमरांव नगर के पुराना थाना रोड स्थित जगदीश पैलेस के परिसर मंें आयोजित आठ दिवसीय (15 से 22 नवम्बर तक) प्राकृतिक चिकित्सा शिविर का उद्घाटन अपर समाहर्ता सह जिला लोशिनि पदाधिकारी सह किशोरी चैधरी, क्षेत्रीय विधायक डा.अजीत कुमार सिंह, वरीय उपसमाहर्ता विकास कुमार जायसवाल,पूर्व सांसद अनवर अली एवं नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी मनोज कुमार ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्जवलित कर किया। इस मौंके पर आयोजित समारोह को पंजाब से पधारे संत जगदीश मुनि ने संबोधित करते हुए कहा कि प्रकृति ने सदैव मानव की रक्षा करने का काम किया है। प्रकृति के बूते मानव जीवन टीका हुआ है। प्रकृति के अंदर मानव शरीर में होने वाले तमाम रोगों की ईलाज की दवा छुपी हुई है। उन्होनें कहा कि देश का युवा वर्ग प्राकृतिक चिकित्सा पद्धति का प्रशिक्षण पाकर अपने विकास का माध्यम बना सकता है। प्राकृतिक चिकित्सा पद्धति में बगैर दवा का सेवन कराए उपचार की विधा शामिल है।
जिला लोशिनि पदा श्री चैधरी ने कहा कि प्राकृतिक चिकित्सा पद्धति प्राचीन है। गरीबो के कल्याणार्थ निःशुल्क चिकित्सा शिविर के आयोजनकर्ता प्रशंसा के पात्र है। विधायक डा.सिंह ने कहा कि पंजाब की धरती से चलकर बिहार(डुमरांव) में पहली बार आने वाले प्राकृतिक चिकित्सा विशेषज्ञ संत जगदीश मुनि का अभिभावदन करते हुए उन्हें गर्व महसूस होता है। प्राकृतिक चिकित्सा पद्धति काफी विश्वसनीय पद्धति रहा है। विधायक डा.सिंह ने कहा कि सच्चे अर्थो में गरीबांेे की सेवा ही सच्चा धर्म व मजहब है। पूर्व सांसद अली ने कहा कि रोटरी स्व.जगदीश प्रसाद की पावन स्मृति में पीड़ित मानवता की सेवा भाव से आयोजित निःशुल्क प्राकृतिक चिकित्सा शिविर के आयोजनकर्ता प्रदीप कुमार प्रशंसा के पात्र है। उन्होनें कहा कि पंजाब से चलकर मानव सेवा को डुमरांव आने वाले संत जगदीश मुनि का अभिनंदन व वंदन है।
आगत अतिथियों का स्वागत जे.पी.मेमोरियल चैरिटेबल टरस्ट के एमटी सह पत्रकार प्रदीप कुमार जायसवाल ने माल्र्यापण कर किया। साथ ही कार्यक्रम का संचालन श्री जायसवाल ने किया। इस मौंके पर रोटरी जे. पी. आई अस्पताल के प्रबंधक अजीत कुमार जायसवाल, जयशंकर प्रसाद रावत, शिवजी पाठक, दशरथ प्रसाद विद्यार्थी एवं मोहन गुप्ता सहित दर्जनों गणमान्य उपस्थित थे। बाद में पुराना थाना रोड स्थित जगदीश पैलेस के परिसर में आयोजित निःशुल्क प्राकृतिक चिकित्सा शिविर में विभिन्न रोग से ग्रसित महिला व पुरूष सदस्यो का पंजीयन के अनुसार संत जगदीश मुनि द्वारा न्यूरो हीलिंग विधि से ईलाज आरंभ किया गया। इसके पहले आंगतुको द्वारा रोटरी स्व.जगदीश प्रसाद के चित्र पर श्रद्धासुमन अर्पित उन्हें याद किया।