कृषि कालेज में नव वर्ष के प्रथम दिन रहा उत्सवी माहौल
बक्सर/बीपी। नए साल के प्रथम दिन सोमवार को शाहाबाद का अकेला डुमरांव स्थित कृषि सह कृषि अभियंत्रण कालेज के परिसर स्थित बहुद्येशीय भवन में कालेज प्रबंधन द्वारा एक समारोह का आयोजन किया गया। इस मौके पर गुरूजनों द्वारा कविता पाठ के माध्यम से छात्र छात्राओं के बीच पठन पाठन के प्रति जोश का संचार किया।दुसरी ओर गुरूजनों द्वारा छात्र छात्राओं को सफलता के पाठ पढ़ाया गया।
प्राचार्य सह अधिष्ठाता प्रो.मुकेश कुमार सिन्हा ने अपने अध्यक्षीय संबोधन के दौरान शिक्षकों, छात्र छात्राओं सहित कालेज कर्मचारियों को मिलन-मोहब्बत का पाठ पढ़ाया और कहा कि जीवन में सफलता हासिल करने के लिए मुस्कान के साथ कर्म करना जरूरी है।उन्होनें कहा कि शिक्षा के बिना मानव जीवन अधूरा है।प्राध्यापिका डा.चित्रा शुक्ला ने हरिवंश राय बच्चन द्वारा लिखीत कविता आओ नूतन वर्ष मना लें।
एक और युग बीत रहा है, आओ इस वर्ष हर्ष मना लें। हुई बहुत खेल मिचैनी। आओ नूतन वर्ष मना ले…का पाठ किया।इसी प्रकार वरीय विज्ञानी डा.डी.के.सिंह, डा.मणीभूषण प्रसाद,डा.सुदय प्रसाद,डा.सुमन लता एवं सुश्री प्रियंका ने समारोह को संबोधित किया।कृषि कालेज के प्रधान विज्ञानी डा.रियाज अहमद ने धन्यवाद ज्ञापित किया।
समारोह में छात्र छात्राओं के अलावा विज्ञानी डा.एसआरपी सिंह,डा.शांति भूषण प्रसाद, पवन शुक्ला, डा.प्रकाश सिंह,डा.ए.के.जैन,डा.रणजीत कुमार एवं डा.जीतेन्द्र प्रसाद आदि मौजूद थे।संचालन डा.चित्रा शुक्ला एवं डा.सुमन लता ने की।नव वर्ष के अवसर पर प्रदूषण से मुक्त कृषि सह कृषि अभियंत्रण कालेज परिसर में उत्सवी माहौल बना रहा।