बक्सर/बीपी : स्वतंत्रता दिवस के मौके पर डुमरांव अनुमंडल के विभिन्न सरकारी व गैर सरकारी संस्थानों में राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा फहराया गया। स्थानीय राज हाई स्कूल के खेल मैंदान में आयोजित मुख्य समारोह के बीच अनुमंडल आरक्षी पदाधिकारी संग अनुमंडलाधिकारी कुमार पंकज द्वारा झंडोतोलन किया गया।
अनुमंडल आरक्षी पदाधिकारी आवासीय कार्यालय पर डीएसपी अफाक अख्तर अंसारी, प्रताप सागर स्थित मेथोडिस्ट अस्पताल के प्रांगण में मेथोडिस्ट मेडिकल काउंसिल आफ इंडिया के नेशनल सचिव सह अस्पताल अधीक्षक डा.आर.के.सिंह द्वारा झंडोतोलन किया गया।
अनुमंडलीय व्यवहार न्यायालय के प्रांगण में न्यायिक अधिकारी सब जज-टू राकेश कुमार राकेश, कृषि कालेज में प्राचार्य सह अधिष्ठाता प्रो. मुकेश कुमार सिन्हा, बाल विकास परियोजना कार्यालय पर सीडीपीओ नीरू बाला, नगर परिषद कार्यालय पर चेयरमैन सुनिता गुप्ता, डुमरांव थाना पर थानाध्यक्ष बिंदेश्वर राम, रेडक्रास सोसाईटी कार्यालय पर डा.बालेश्वर सिंह, पीएचसी डा.आर.बी.प्रसाद, डी.के.मेमोरियल कालेज डुमरी में प्रभारी प्राचार्य प्रो.हरि मोहन कुमार, ओएसिस अस्पताल पर डा. राजेश कुमार सिंह,सुमित्रा महिला कालेज में प्राचार्य डा.शोभा सिंह, अनुमंडलीय अस्पताल में डीएस डा.गिरीश कुमार सिंह, टीचर टेनिंग कालेज में प्राचार्य विवेक कुमार मौर्य, इंटर कालेज डुमरांव में प्राचार्य सुमन चर्तुवेदी,कृषि अभियंत्रण कालेज डुमरांव में प्रो.जे.पी.सिंह, सन् 42 के अमर शहीदों की स्मृति में निर्मित शहीद पार्क में डीएसपी संग एसडीओ एवं डी.के.कालेज डुमरांव में प्रभारी प्राचार्य डा.अरबिंद कुमार सिंह द्वारा झंडोतोलन किया गया।