एसडीओ ने कहा सड़क किनारे सजने वाले अवैध सब्जी मंडी को हटाया जाएगा
Buxar, Before Print: विस्तारित डुमरांव नगर परिषद क्षेत्र के नया भोजपुर गांव के निकट एनएच-84 निर्माणाधीन फोरलेन सड़क के किनारे रोज सजने वाला सब्जी मंडी कभी भी किसी बड़ी दुर्घटना का गवाह बन सकता है। पर संबधित विभाग इससे अनभिज्ञ है। रोज सुबहे सड़क किनारे सजने वाले सब्जी मंडी में दूर सुदूर इलाके के खरीददारों को भीड़ उमड़ी रहती है। दुष्परिणाम एकतरफ पैदल चलने वाले राहगीरों को परेशानी का सामना करना पड़ता है। दुसरी ओर फोरलेन सड़क से आने जाने वाले वाहन चालको को परेशानी का सामना करना पड़ता है। सबसे अधिक तथ्य परक व आश्चर्यजनक बात तो यह है कि फोरलेन सड़क के किनारे सजने वाली सब्जी मंडी से महज दो सौ फीट की दूरी पर सड़क के बीचो बीच उपरी पुल बना हुआ है।
पूरब दिशा से उक्त उंचे पुल को पार करने से पहले चालक अपने वाहन तेज गति में चढ़ाते है। इसके पहले वाहन चालको को सजे सब्जी मंडी में विक्रेताओं एवं खरीददारों की भीड़ को क्रास करना लाजिमी रहता है। वाहन चालक सड़क के बीचांे-बीच मौजूद भीड़ को लेकर सहम जाते है। भगवान का नाम लेकर उपरी पुल पर तेज गति में वाहन को चढ़ाते है। इसी तरह की हालात पश्चिमी दिशा से उपरी पुल पर चढ़ाई के दरम्यान वाहन चालकों को मुश्किलों का सामना करना पड़ता है।
वहीं एनएच-84 फोरलेन निर्माण एजेंसी पीएनसी के चालको को निर्माण सामग्री से लदे वाहनों को सब्जी मंडी के बीचो बीच से पार करने में परेशानी का सामना करना पड़ता है। पीएनसी के एक अधिकारी नंे अपना नाम व पता नहीं छापने की शर्त पर बताया कि निर्माणाधीन फोरलेन सड़क के किनारे रोज सजने वाले सब्जी मंडी को लेकर बड़ी दुर्घटना की आशंका को देखते हुए संबधित अधिकारियों को अवगत कराया गया है। चूंकि निर्माण एजेंसी पीएनसी का निर्माण सामग्री से लदे हुए वाहन चालको को सब्जी मंडी के भीड़ से गुजरने काफी कठिनाई का सामना पड़ता है।
‘सड़क के किनारे सजने वाले अवैध सब्जी मंडी को हटाया जाएगा‘
एसडीओ कुमार पंकज नें बताया कि उन्हें शिकायत प्राप्त हुई है। नया भोजपुर एवं धरहरा गांव के पास फोरलेन सड़क के किनारे सजने वाले अवैध सब्जी मंडी को हटाए जाने की दिशा में कवायद शुरू है। संबधित अधिकारियों को सड़क के किनारें सजने वाले अवैध सब्जी मंडी को अन्यत्र हटाए जाने को निर्देश दिया गया है।