डुमरांवः मतदाता सूचि नाम दर्ज करने का कार्य जारी…प्रारूप प्रकाशन के बाद 5725 नए मतदाताओं का सूचि में नाम दर्ज…ग्यारह सौ मतदाताओं का सूचि से नाम विलोपित…संशोधन को एक हजार आवेदन पड़े

बक्सर

बक्सर/बीपी। डुमरांव व ब्रम्हपुर विधान सभा को मिलाकर मतदाता सूचि के प्रारूप का प्रकाशन किए जाने के बाद मतदाता सूचि में कुल 5725 नए मतदाताओं का नाम दर्ज किया जा चुका है। दर्ज नाम में 3460 युवक व युवती शामिल है। पहले से मतदाता सूचि में दर्ज ग्यारह सौ मतदाताओं के नाम विभिन्न कारण वश विलोपित किया जा चुका है।

मतदाता सूचि में नाम संशोधन के लिए एक हजार आवेदन पड़े है।इसकी जानकारी एसडीओ कुमार पंकज ने देते हुए बताया कि निर्वाचन विभाग द्वारा लोक सभा चुनाव वर्ष 2024 के मददेनजर मतदाता सूचि में नाम जोड़ने, घटानें एवं संशोधित किए जाने को कार्य एक अभियान के अंर्तगत जारी है।

नए सिरे से मतदाता सूचि तैयार किए जाने को लेकर निर्वाचन कार्य में बूथ स्तर तक कर्मचारी जुटे हुए है।एसडीओ ने बताया कि गत 27 अक्टूबर तक मतदाता सूचि के प्रारूप का प्रकाशन किया जा चुका है।नए मतदाता सूचि का अतिंम प्रकाशन आगामी 5 जनवरी,2024 तक होना तय है।

अनुमंडलाधिकारी सह निर्वाचक निबंधक पदाधिकारी ने खास तौर पर 18 साल पूरा कर चुके युवक युवतियों से मतदाता सूचि में नाम दर्ज कराए जाने को अपील की है।आगे एसडीओ ने कहा कि मतदाता सूचि में नाम दर्ज कराना सभी नागरिक का फर्ज है।

मतदाता सूचि में नाम दर्ज कराने के लिए उम्र सत्यापन के लिए आधार कार्ड के साथ घर के अभिभावक के मतदाता पहचान पत्र का फोटो कापी संलग्न कर अपने मतदान केन्द्र से संबधित बीएलओ के पास जमा करना है। मतदाता सूचि में नाम दर्ज कराने को इच्छूक योग्य अभ्यर्थी आन लाईन भी आवेदन कर सकते है।अनुमंडल के निर्वाचन कोषांग में भी नाम दर्ज कराने को प्रपत्र-6 भर कर जमा कर सकते है।