बक्सर,बीपी। डुमरांव नगर परिषद के मुख्य पार्षद, उप मुख्य पार्षद सहित कुल 35 वार्ड पार्षद पद के लिए आगामी 9 जून को मतदान होना तय है।नप चुनाव के विभिन्न पदों के लिए नामांकन का पर्चा आगामी 9 मई से लेकर 17 मई तक अनुमंडलाधिकारी के कार्यालय में दाखिल किया जाएगा।निर्वाचन आयोग द्वारा चुनावी दंगल में अपने भाग्य का आजमाईश करने वाले अभ्यर्थियों के लिए चुनावी खर्च निर्धारित कर रखा है। आयोग द्वारा चुनावी व्यय राशि में मुख्य पार्षद पद एवं उप मुख्य पार्षद पद के लिए अधिकतम कुल 7 लाख की राशि निर्धारित की गई है।
वार्ड पार्षद पद के लिए चुनावी खर्च राशि अधिकतम 40 हजार निर्धारित की गई है। चुनाव प्रचार के लिए वाहन साधन में मुख्य पार्षद एवं उप मुख्य पार्षद पद के अभ्यर्थियों के लिए 8 यांत्रिक दोपहियां, तिपहियां वाहन अथवा चार हल्का मोटर वाहन तय किया गया है। पार्षद पद के अभ्यर्थियों को चुनाव प्रचार के लिए दो यांत्रिक दोपहिया/एक तिपहिया वाहन अथवा एक हल्का मोटर वाहन निर्धारित किया गया है।
वहीं मतदान के दिन निर्वाचन क्षेत्र में भ्रमण करने के लिए मुख्य पार्षद/उप मुख्य पार्षद पद के अभ्यर्थियों के लिए चालक सहित एक यांत्रिक दोपहिया अथवा एक तिपहिया वाहन/एक हल्का मोटर वाहन का ही उपयोग कर सकते है। नामांकन का पर्चा पाने को कागजातांे का विवरण-डुमरांव नगर परिषद के विभिन्न पदों के लिए नामांकन का पर्चा प्राप्त करने के लिए आयोग द्वारा अभ्यर्थियों से विभिन्न कागजातों को प्रस्तुत करना होगा। गत 4 अप्रैल 2008 के बाद तीसरी व चैथी संतान वाले नागरिक स्थानीय नगर परिषद का चुनाव नहीं लड़ सकते है।
नामांकन का पर्चा पाने के लिए अभ्यर्थी, प्रस्तावक एवं सर्मथक को गत 31 मार्च 2023 तक नगर परिषद/नगर पालिका के सभी बकाया करो का भुगतान से संबधित कार्यपालक पदाधिकारी द्वारा निर्गत बकाया रहित प्रमाण पत्र के आलावे किसी पुरूष व महिला के नाम से घर एवं दुकान नहीं रहने की स्थिति में कार्यपालक दंडाधिकारी का शपथ प्रमाण पत्र प्रस्तुत करना होगा। आरक्षण के हकदार को जाति प्रमाण पत्र प्रस्तुत करना होगा। इस आशय की पुष्टि एसडीएम कुमार पंकज ने करते हुए बताया कि चुनाव को लेकर गठित विभिन्न कोषांग सक्रिय तौर पर कार्यरत है।