डुमरांव : रेडक्रास द्वारा आयोजित रक्त दान शिविर में दो दर्जन लोगो ने किया रक्त दान

बक्सर

रक्त दान शिविर का उद्घाटन युवराज चंद्र विजय सिंह ने किया

google.com, pub-3161711413977012, DIRECT, f08c47fec0942fa0

बक्सर, बीपी : मानव सेवा से बढ़कर कोई नहीं है. मानव कल्याणार्थ रक्त का दान करने वाले को महादानी कहा गया है. रक्त दान महादान है. ये बातें युवराज चंद्र विजय सिंह ने रेडक्रास सोसाइटी की जिला उप शाखा डुमरांव की छठिया पोखरा स्थित कार्यालय मे श्रमिक दिवस पर आयोजित रक्त दान शिविर का उद्‌घाटन करते हुए कही. मौके पर सोसाइटी के सचिव डा. बालेश्वर सिंह ने शिविर के सफल आयोजन को लेकर सोसाइटी के तमाम सदस्यों सहित मीडिया कर्मियों के प्रति साधुवाद व्यक्त किया.

शिविर में उत्साह पूर्वक रक्त का दान करने वाले युवक व युवतियों के प्रति सोसाइटी की ओर से सचिव डा सिंह ने आभार व्यक्त किया. चिकित्सक डा शैलेश कुमार ने बताया कि रक्त दान करने वाले मानव शरीर को कोई नुकसान नहीं होता है. सोसाइटी के पूर्व सचिव शत्रुघ्न गुप्ता ने कहा कि रेडक्रास सोसाइटी के सौजन्य से समय समय पर रक्त दान शिविर आयोजित करने की परम्परा सी है. शिक्षक डा मनीष कुमार जायसवाल ने कहा कि पीड़ित मानवता की सेवा के लिए रेड क्रास सदैव तत्पर रहा है.

शिविर के सफल आयोजन में समाज सेवी रणधीर प्रताप सिंह ,सोसाइटी के पूर्व कोषाध्यक्ष उमेश प्रसाद गुप्ता, समाज सेवी राजीव रंजन सिंह, डा विनिता सिंह,बिमलेश कुमार सिंह, पूर्व शिक्षक बंशीधर मिश्रा, रघुनाथ मिश्रा, सुरेन्द्र राय, शिक्षिका अनिता यादव एवं पूर्व बैंक प्रबंधक द्वय अशोक कुमार सिंह एवं बिमलेश पांडेय आदि के योगदान को सराहनीय बताया गया.

महादान करने वाले प्रमुख हस्ती:
रेडक्रास के सौजन्य से विश्व श्रमिक दिवस पर आयोजित रक्त दान शिविर मे रक्त का महादान करने वाले लोगो में डा. विनीता सिंह, अक्षरा सिंह, आशुतोष त्रिपाठी, दिनेश कुमार, धीरेन्द्र सिंह, मो फिरोज अंसारी, अमित कुमार, रामाशंकर राय, रिया राज,सुभाष गोस्वामी, अजय मिश्रा, विनोद गुप्ता, नसीम अंसारी, अशरफ अली, द्वारिका नाथ, आशिष सिंह , मीर बदरूदीन, गणेश कुमार एवं किंटू कुमार खरवार आदि का नाम उल्लेखनीय है.