डुमरांवःमानक के विपरीत पाए गए दो अल्ट्रासांउड केन्द्र सीलतीन केन्द्र के खिलाफ कारण-पृच्छा एवं तीन अल्ट्रासाउंड केन्द्र वैध पाए गए

बक्सर

बक्सर,बीपी। जिला दंडाधिकारी अशंु अग्रवाल द्वारा गठित तीन सदस्यीय जांच दल द्वारा सोमवार को पूरे दिन डुमरांव नगर में अवैध एवं अनिबंधित अल्ट्रासाउंड केन्द्रो के खिलाफ छापेमारी अभियान चलाया गया। मुख्य सचिव के दिशा निर्देश पर जिला दंडाधिकारी द्वारा गठित जांच दल में शामिल प्रखंड विकास पदाधिकारी संतोष कुमार, प्रभारी प्रखंड चिकित्सा पदाधिकारी डा.राम बालक प्रसाद एवं सब-इंसपेक्टर अनिल कुमार द्वारा कुल आठ अल्ट्रासांउड संस्थानों पर छापेमारी की गई।

छापेमारी के दरम्यान स्वास्थ विभाग द्वारा अल्ट्रासांउड मशीन संचालन के लिए तय मानक के अनुसार कागजात नहीं पाए जाने पर दो संस्थान में ए-वन एपोलो अल्ट्रासांउड केन्द्र एवं पूजा अल्ट्रासांउड केन्द्र को सील कर दिया गया। तीन संस्थान में सविता अल्ट्रासांउड संस्थान,अंबे एवं इंडियन अल्ट्रासांउड केन्द्र वैध पाया गया।

जब कि तीन अल्ट्रासांउड संस्थान में आराध्या, न्यूमा एवं वैष्णवी अल्ट्रासांउड केन्द्र का कागजात आधा अधूरा पाए जाने पर संचालकों के खिलाफ कारण-पृच्छा जारी किया गया है। जांच दल द्वारा जारी छापेमारी अभियान के दरम्यान अवैध व मानक के विपरीत अल्ट्रासांउड केन्द्र संचालकों के बीच हड़कंप मचा रहा।

इस आशय की पुष्टि डुमरांव के प्रभारी प्रखंड चिकित्सा पदाधिकारी ने करते हुए बताया कि छापेमारी के दरम्यान की गई कारवाई से संबधित रिर्पोट अपराह् 5 बजे तक सिवील सर्जन के माध्यम से जिलाधिकारी को भेज दिया गया। छापेमारी को दंडाधिकारी के रूप में तैनात प्रखंड विकास पदाधिकारी ने बताया कि डुमरांव नगर के शेष संस्थान सहित कोरानसराय एवं कृष्णाब्रम्ह क्षेत्र में मौजूद अल्ट्रासाउंड केन्द्रांे का मंगलवार को जांच किया जाएगा।

प्रखंड विकास पदाधिकारी संतोष कुमार नें बताया कि जिला दंडाधिकारी द्वारा जिले के सभी प्रखंडो में अल्ट्रासाउंड संस्थान का जांच करने को लेकर जांच दल का गठन किया गया है। उन्होनें बताया कि मौंके पर मानक के अनुसार सही नहीं पाए जाने पर तीन अल्ट्रासाउंड संस्थान को सील किया गया है।