गोपाल डेरा के पास ट्रक पर लदी 745 पेटियों में 6 हजार लीटर विदेशी शराब बरामद…
कंटेनर ट्रक चालक व खलासी पकड़े गए…
बक्सर/ बीपी: डुमरांव अनुमंडल के नया भोजपुर ओपी पुलिस को एक बड़ी सफलता प्राप्त हुई है। डीएसपी अफाक अख्तर के नेतृत्व में नया भोजपुर ओपी पुलिस ने फोर लेन एन एच पर गोपाल डेरा के पास घेराबंदी कर विदेशी शराब से लदे एक कंटेनर ट्रक पकड़ने में सफलता हासिल की है। मौके पर पुलिस ने विदेशी शराब की खेप ले जा रहे कंटेनर ट्रक चालक और खलासी को गिरफ्तार कर लिया है।
डुमरांव के तेज तर्रार डीएसपी अफाक अख्तर अंसारी ने बताया कि शराब ले जाने की गुप्त सूचना मिली थी। सूचना के आधार पर नाकाबंदी कर वाहनों की पड़ताल शुरू कर दी गई। कंटेनर ट्रक पर लदा विदेशी शराब का खेप पंजाब से वीर कुंवर सिंह बक्सर नया पुल के माध्यम से लेकर आया था. डीएसपी ने बताया कि जांच के दौरान चालक द्वारा ने ट्रक पर भूसा लदी रहने की बाते कही गई।
चालक से समान का दास्तावेज मांगा गया तो उसमें बासमती चावल दर्ज था। डीएसपी अफाक अख्तर अंसारी ने बताया कि वाहन चेकिंग के बाद नजारा कुछ अलग दिखा.वाहन जांच में इम्पेरियर ब्लू शराब बरामद किया गया ।
पकड़े गए चालक द्वारा अपना नाम व पता राजस्थान के बाड़मेर जिला का निवासी एवं नाम हेमराज राम बताया गया. खलासी द्वारा यश राज राम बताया गया. कंटेनर पर राजस्थान का नंबर लिखा पाया गया । डीएसपी ने कहा कि बरामद विदेशी शराब की कीमत करीब एक करोड़ से अधिक का आंका जा रहा है।