करीब 25 किलो मीटर की दूरी तक के लोगों को सीधे मिलेगा लाभ

बक्सर/बीपी। डुमरांव व आस पास के किसानों सहित सामान्य नागरिकों के लिए खुशखबरी है। हरियाणा कृषि प्रक्षेत्र में जल्द ही जनवरी के अतिंम सप्ताह से मौसम सूचना प्रसारण केन्द्र की शुरू होना तय है।इसी कड़ी में नेशनल मेट्रोलोजिकल विभाग के टेक्निशियन की मदद से श्रमिकों द्वारा मौसम सूचना केन्द्र के भवन की नींव रखी गई।मांैसम सूचना केन्द्र के माध्यम से करीब 25 किलो मीटर दूरी तक में बसे नागरिकों को मौसम के पूर्वानुमान में बारिस, तापक्रम एवं आद्रता की जानकारी हासिल होना तय है।
पूर्वानुमान मौसम सूचना प्रसारण केन्द्र का निर्माण कार्य शुरू किए जाने की खबर सुनकर किसानों एवं सामान्य नागरिकों के बीच खुशी कायम है।इस आशय की जानकारी कृषि कालेज के प्राचार्य सह अधिष्ठाता प्रो.मुकेश कुमार सिन्हा ने देते हुए बताया कि नेशनल मेट्रोलोजिकल विभाग के सौजन्य से मौसम सूचना केन्द्र का निर्माण कार्य हरियाणा कृषि प्रक्षेत्र में शुरू हो चुका है।
करीब 10 लाख की लागत से बनने वाला मौसम सूचना प्रसारण केन्द्र जनवरी के अतिंम सप्ताह में बनकर तैयार हो जाएगा। उन्होनें बताया कि इसी माह से सामान्य नागरिकों को मौसम संबधी सूचना का प्रसारण कार्य शुरू हो जाएगा।