डुमरांवः इंटर कालेज में नवागत शिक्षकों का स्वागत तो अवकाश पाने वाले को दी गई विदाई

बक्सर

प्राचार्य सुमन चर्तुवेदी नें नवागत व अवकाश पानें वाले शिक्षक व शिक्षकेत्तर कर्मियों को किया सम्मानित

बक्सर,विक्रांत। गणतंत्र दिवस के पावन अवसर पर डुमरांव नगर स्थित इंटर कालेज के प्रांगण मंें आयोजित समारोह के बीच नवागत शिक्षकों व शिक्षकेतर कर्मियों का स्वागत किया गया। वहीं अवकाश प्राप्त शिक्षकों व शिक्षकेतर कर्मियों को भावभींनी विदाई दी गई। नवागत व अवकाश पाने शिक्षक एवं शिक्षकेत्तर कर्मियों को प्राचार्य सुमन चर्तुवेदी द्वारा पुष्प गुच्छ व अंगबस्त्र प्रदान कर सम्मानित किया गया।

प्राचार्य श्री चर्तुवेदी नें अवकाश प्राप्त शिक्षक व शिक्षकेत्तर कर्मियों के आलावे नवागत शिक्षकों व शिक्षकेत्तर कर्मियों के प्रति मंगल कामना की। समारोह का शुभारंभ वैदिक मंत्रोच्चार के बीच प्राचार्य सुमन चर्तुवेदी, मनोरंजन त्रिपाठी एवं भरत मिश्रा संग बक्सर सदर विधायक संजय कुमार तिवारी उर्फ मुन्ना तिवारी नें दीप प्रज्वलित कर किया गया।

विधायक श्री तिवारी नें अपने संबोधन के दौरान नवागत व अवकाश प्राप्त शिक्षकों एवं शिक्षकेतर कर्मियों के प्रति साधुवाद प्रदान की और कहा कि शिक्षा के बिना मानव का जीवन अधूरा है। महाविद्यालय के हीत में हर संभव तत्पर रहूंगा। समारोह का संचालन डा.संजय कुमार ने किया।

इस मौंके पर दिनेश चर्तुवेदी, सच्चिदानंद सिंह, अवधेश कुमार पांडेय, श्यामलाल मिश्रा, विनिता राधा,श्रद्धानंद तिवारी के आलावे परवेज खां, पूजा उपाध्याय, नीतू सिन्हा,निशा कुमारी, प्रियंका राय, अनिता कुमारी, बाल्मिकी दुबे, दीपक कुमार एवं रंजना कुमारी,सतीश कुमार मौजूद थे। बाद में इंटर महाविद्यालय के शिक्षक डा.संजय कुमार द्वारा आगत अतिथियों को खुद द्वारा रचित ‘मां डुमरेजिन का दर्शन पुस्तक‘ भेंट किया गया।