बंद पड़े व्यायामशाला को जल्द खोलने को दिया निर्देश। छात्राओं के छात्रावास का निर्माण कार्य जल्द पूरा होगा।
बक्सर/बीपी। जब साहस का परिचय देते प्रथम वर्ष की छात्रा ने एक रूम में आधा दर्जन छात्राओं के कालेज में रहने की व्यथा प्राचार्य को सुनाई। छात्रा की व्यथा सुन मौके पर कृषि कालेज के नए प्राचार्य मुकेश कुमार सिन्हा संबधित अधिकारी पर विफर पड़े।
हुआ यूं कालेज का कार्य भार ग्रहण करने के बाद व्यवस्था को सक्रिय करने की कड़ी में प्राचार्य द्वारा बुधवार को सभागार कक्ष में कालेज के सभी कक्षा के छात्र छात्राओं की एक संयुक्त बैठक बुलाई गई थी। इस मौंके पर प्राचार्य मुकेश सिन्हा द्वारा सामान्य तौर पर छात्र छात्राओं से उनके पठन पाठन में आने वाली दिक्कतों की उन्हें जानकारी देने की अपील की गई।
प्राचार्य की आग्रह भरे अपील पर कई छात्र छात्राओं द्वारा छात्रावास की कमियों, व्यायाम शाला बंद रहने एवं विशुद्ध पीने के पानी की समस्या आदि की जानकारी दी गई।इसी बीच कृषि कालेज के प्रथम सेमेस्टर की एक छात्रा द्वारा एक छोटे रूम में आधा दर्जन छात्राओं के रहने की व्यवस्था संबधी व्यथा प्राचार्य को सुनाई गई।
प्राचार्य ने मौके पर मौजूद कालेज के संबधित अधिकृत अधिकारी के प्रति नाराजगी व्यक्त करते हुए उन्हें वैकल्पिक व्यवस्था प्रदान करने का फरमान जारी कर डाला। दुसरी ओर मौके पर नव पदस्थापित प्राचार्य मुकेश कुमार सिन्हा ने बताया कि छात्राओं का छात्रावास निर्माणाधीन है। तकनिकी कारणों से राशि के व्याप्त अभाव के चलते कई साल से छात्रावास के दुसरी मंजिल के भवन का निर्माण कार्य अधर में है। बहुत जल्द ही छात्रावास के भवन की दुसरी मंजिल का निर्माण कार्य शुरू हो जाएगा।
प्राचार्य ने छात्र छात्राओं को बंद पड़े व्यायामशाला को शुरू करने का आश्वासन दिया। प्राचार्य प्रो.सिन्हा ने कृषि कालेज के छात्र छात्राओं सहित सभी शिक्षक व शिक्षकेत्तर कर्मचारियों से समस्याओं के बावत सीधे जानकारी देने की अपील की। उन्होनें कहा कि कालेज परिसर में अनुशासनहीनता व पठन पाठन व्यवस्था में लापरवाही कतई बर्दाश्त नहीं की जाएगी।