-डुमरांव अनुमंडल में एक ही दिन विभिन्न विभाग के तीन अधिकारी कार्यकाल से हुए सेवानिवृत -डुमरांव की सीडीपीओं गीता पांडेय, अनुमंडल कर्मी हीरामन सिंह -सब-इंसपेक्टर बबन यादव एवं इटाढ़ी की सीडीपीओ यास्मिन अख्तर हुई रिटायर
बक्सर/विक्रांत। डुमरांव अनुमंडल में सोमवार को एक ही दिन विभिन्न विभाग के तीन अधिकारी सहित एक कर्मी सेवानिवृत हो गए।उनके सेवानिवृत होने के अवसर पर विभाग के कर्मियोें द्वारा आयोजित सादे समारोह के बीच भावभीनी विदाई दी गई।पहला डुमरांव थाना में पदस्थापित बबन यादव आज रिटायर हो गए। सब-इंसपेक्टर बबन यादव के रिटायर होने के अवसर पर स्थानीय थाना के कर्मियों द्वारा आयोजित समारोह के बीच उन्हेें भावभीनी विदाई दी गई।
इस मौंके पर रिटायर सब-इंसपेक्टर श्री यादव को पुलिस कर्मियों के आलावे समाजसेवियों द्वारा फूल माला पहना और उन्हेें अंगबस्त्र प्रदान कर सम्मानित किया गया।मौके पर डुमरांव थानाध्यक्ष बिंदेश्वर राम,सब-इंसपेक्टर दिनेश सिंह, अनिल कुमार, अभय सिंह के आलावे लोशिनि के बिनय कुमार सिंह, संतोष यादव, अशोक यादव, शिक्षक मुनमुन प्रसाद सहित कई सामाजिक कार्यकर्ता मौंजूद थे।
दुसरी ओर डुमरांव बाल विकास परियोजना पदाधिकारी गीता पांडेय रिटायर हो गई।श्रीमति पांडेय के रिटायर होने पर उनका प्रभार नावानगर की बाल विकास परियोजना पदाधिकारी मीना कुमारी को दिया गया।तीसरी ओर डुमरांव अनुमंडल के चतुर्थवर्गीय कर्मी हीरामन यादव रिटायर हो गए। कर्मी श्री यादव के रिटायर होने के अवसर पर आयोजित सादे समारोह के बीच उन्हें भावभीनी विदाई दी गई।
अनुमंडलाधिकारी कुमार पंकज की अध्यक्षता मे आयोजित सादे समारोह के बीच रिटायर कर्मी हीरामन को अंगबस्त्र भेंट कर सम्मानित किया गया।वहीं फूल माला पहना कर भावभीनी विदाई दी गई।जब कि इटाढ़ी की सीडीपीओ यास्मिन अख्तर भी सोमवार को सेवानिवृत हो गई।उनका प्रभार बक्सर सदर की सीडीपीओ पुष्पा रानी का आंवटित किया गया।