Buxar, Before print : जिला नियोजन पदाधिकारी बक्सर से प्राप्त सूचनानुसार राज्य के तकनीकी एवं गैर तकनीकी क्षेत्र में योग्यता रखने वाले युवकों के लिए श्रम संसाधन विभाग जिला नियोजनालय के द्वारा एक दिवसीय रोजगार मेले का आयोजन किया जा रहा है। मेले में कुल 31 कंपनियों की आने की संभावना है। यह कंपनियां बिहार राज्य एवं राज्य से बाहर के लिए लगभग 2000 से अधिक पदों के लिए नियुक्ति करेगी।
मेले में इस बार बक्सर जिले की लगभग आठ कंपनियां जैसे चुन्नीलाल मेगा मार्ट, भारती एक्सा, स्वदेशी अमर फार्मा, ग्रो इंडिया इत्यादि भाग ले रही है जो आवेदकों को क्षेत्रीय स्तर पर रोजगार मुहैया कराएगी। इसके साथ ही मेले में RSETI, जिला उद्योग केंद्र डीआरसीसी का काउंटर भी लगाया जाएगा जो आगंतुकों को स्वरोजगार हेतु मार्गदशित करेगी।
इच्छुक व्यक्ति दिनांक 9 दिसंबर 2022 को 10:00 बजे पूर्वाहन से 4:00 बजे अपराहन तक आईटीआई परिसर चरित्रवन बक्सर में आयोजित होने वाले इस मेले में बायोडाटा, फोटो एवं सभी प्रमाण पत्रों के साथ भाग ले सकते हैं। इसकी जानकारी जिला सूचना एवं जन सम्पर्क पदाधिकारी ने विज्ञप्ति के हवाले से दी है।