बक्सर, विक्रांत। मन्दिर में दीपावली के दिया जलाने के दौरान हुई गोलीबारी , एक व्यक्ति को लगी गोली , पूर्व के विवाद में आमने सामने मन्दिर में देख एक दूसरे पर हुए उग्र पहले तू तू मै मै बकझक नोकझोंक के बाद हुई गोलीबारी , तड़पता रहा जख्मी भाग खड़े हुए मन्दिर में मौजूद लोग , सार्वजनिक स्थलों पर दिपावली के अवसर पर सुरक्षा व्यवस्था के सँयुक्त आदेश की उड़ी धज्जिया , धनसोइ थाना परिसर से चन्द कदम दूर हुई घटना।

जानकारी के अनुसार धनसोइ के रहने वाले श्रीकांत सिंह मन्दिर में दीप जलाने के लिए पहुंचे । वहां पहले से मौजूद कुछ लोगों से पहले बकझक हुई ।बकझक नोकझोंक मारपीट में तब्दील हो गया । दोनों तरफ से मारपीट शुरु हो गई ।इस दौरान एक पक्ष के लोगों ने श्रीकांत सिंह के पक्ष पर गोली चला दी।
गोली श्रीकांत सिंह को लग गई ।वह जमीन पर गिरकर छटपटाने लगे ।गोली चलने की आवाज सुनते ही स्थानीय लोगों के बीच अफरातफरी माहौल कायम हो गया । घटना को अंजाम देकर मौके से हमलावर भी भाग खड़े हुए । मन्दिर में गोलीबारी की घटना के बाद जख्मी को इलाज के लिए बक्सर सदर अस्पताल इमरजेंसी में इलाजरत किया गया।
राजपुर के विधायक विश्वनाथ राम तत्काल सदर अस्पताल पहुँच कर जख्मी को पीएमसीएच पटना बेहतर इलाज के लिए रेफर कराया। घटना के बाद मन्दिर से चन्द दूरी पर धनसोइ थाना की पुलिस के कार्यशैली पर भी बड़ा सवाल खड़े हुए की सँयुक्त आदेश के बावजूद जहाँ सभी चौक चौराहे और सार्वजनिक स्थलों पर सुरक्षा व्यवस्था की जिम्मेदारी में लगे पुलिस टीम नदारत थी । थाना प्रभारी को भी घटनास्थल पहुँचने में बिलम्ब तरह तरह के सवाल खड़े कर रहे है ।