डेस्क/ विक्रांत : बिहार कृषि विश्वविद्यालय( बीएयू) सबौर में मशरूम उत्पादन पर आयोजित पांच दिवसीय प्रशिक्षण संपन्न हो गई .जिसमें विस्तृत रूप से विभिन्न प्रकार के मशरूम जैसे ओएस्टर मशरूम, बटन मशरूम, दुधिया मशरूम एवं पुआल मशरूम की वैज्ञानिक विधि द्वारा मशरूम उत्पादन के बारे में बताया गया। साथ ही मशरूम के बीज (स्पान) उत्पादन के विषय पर जानकारी दी गई।
इस प्रशिक्षण में चालीस कृषक महिलाएं जो मधेपुरा जिले से आई थी उन्होंने तन्मयता से इस प्रशिक्षण में भाग लिया। पाँच दिवसीय मशरूम उत्पादन प्रशिक्षण का आयोजक प्रसार शिक्षा निदेशालय, बिहार कृषि विश्वविद्यालय, सबौर द्वारा आयोजित की गई थी। प्रशिक्षण समापन के दौरान सह-निदेशक प्रसार शिक्षा, निदेशक अनुसंधान, उपनिदेशक प्रशिक्षण एवं प्रशिक्षण समन्वयक, बिहार कृषि विश्वविद्यालय, सबौर उपस्थित थे।
मुख्य अतिथि के रूप में डा0 अनिल कुमार सिंह, निदेशक अनुसंधान, ने इस प्रशिक्षण भाग ले रहे चालीस महिला कृषकों को संबोधित करते हुए कहा कि महिला कृषक हितकारी समुह के माध्यम से अपने उत्पादों से अधिक आय अर्जित करने का गुर सिखाया गया।
इसके पूर्व डाआर एन सिंह, सह-निदेशक प्रसार शिक्षा ने मशरूम उत्पादों का मुल्य संवर्धन के तौर तरीकों पर विस्तार रूप प्रकाश डाला। उपनिदेशक प्रशिक्षण, डा0 अभय मानकर ने प्रशिक्षण के दौरान आवास, भोजन एवं अन्य सुविधाओं के बारे में जानकारी ली। अंत में धन्यवाद ज्ञापन डा0 सी0 एस0 आजाद, प्रशिक्षण समन्वयक द्वारा किया गया।