-स्नातक निर्वाचन के लिए बक्सर जिला मे 12123 मतदाता व शिक्षक निर्वाचन को 1871 मतदाता पंजीकृत
बक्सर, विक्रांत : जिला पदाधिकारी अमन समीर की अध्यक्षता में 02-गया शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र की अधिसूचना जारी होने के उपरांत सहायक निर्वाची पदाधिकारी-सह-जिला पदाधिकारी द्वारा मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों के अध्यक्ष/सचिव के साथ बैठक समाहरणालय परिसर स्थित सभागार में आहूत की गई। जिला पदाधिकारी द्वारा चुनाव से संबंधित कार्यक्रमों को विस्तार से जानकारी दी गई जो निम्नवत हैं:-
अधिसूचना 6 मार्च 2023, नामांकन करने की अंतिम तिथि 13 मार्च 2023, नामांकन की जांच 14 मार्च 2023, उम्मीदवारी वापस लेने की अंतिम तिथि 16 मार्च 2023, मतदान की तिथि 31 मार्च 2023, मतदान का समय 8:00 पूर्वाहन से 4:00 अपराहन तक, मतगणना की तिथि 5 अप्रैल 2023 एवं Date before which election shall be completed 11 अप्रैल 2023 को निर्धारित किया गया है।
बैठक के दौरान राजनैतिक दलों के द्वारा अनुपालन की जाने वाली आदर्श आचार संहिता के बारे में जानकारी दी गई। उन्हें इस बात की भी जानकारी दी गई कि निर्वाची पदाधिकारी 02- गया स्नातक एवं शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र-सह-आयुक्त मगध प्रमंडल गया के कार्यालय में दिनांक 6 मार्च 2023 से दिनांक 13 अप्रैल 2023 तक नाम निर्देशन पत्र दाखिल किया जा सकता है।
Buxar जिला मे स्नातक निर्वाचन क्षेत्र हेतु कुल 13 मूल मतदान केंद्र एवं 02 सहायक मतदान केंद्र की स्थापना की गई है एवं शिक्षक निर्वाचन हेतु कुल 13 मूल मतदान केंद्रों की स्थापना की गई है।स्नातक निर्वाचन क्षेत्र हेतु कुल 12123 निर्वाचको को पंजीकृत किया गया है इसी प्रकार शिक्षक निर्वाचन के लिए जिले में कुल 1871 निर्वाचको को पंजीकृत किया गया है। इस आशय की जानकारी प्रभारी जिला जन संपर्क पदाधिकारी बिनोद सिंह ने दी है.