डुमरांव में निबंधन कार्यालय खोले जाने को सरकार ने प्रदान की अनुमति

बक्सर

बक्सर,विक्रांत। डुमरांव नगर सहित अन्य सात अंचल क्षेत्र के लोगो को संपत्ति के क्रय बिक्रय के लिए बीस किलो मीटर की दूरी तय कर बक्सर जिला मुख्यालय की दौड़ लगाने से जल्द छुटकारा मिलेगी। अनुमंडल मुख्यालय में अवर निबंधन कार्यालय खोले जाने को लेकर सरकार के मंत्रिपरिषद द्वारा संबधित विभाग को अनुमति प्रदान कर दी गई है। सरकार द्वारा डुमरांव में अवर निबंधन कार्यालय खोले जाने को लेकर अनुमति प्रदान किए जाने की खबर से यहां के लोगो के बीच हर्ष व्याप्त है। अवर निबंधन कार्यालय खोले जाने को लेकर विभागीय स्तर पर तेजी के साथ तैयारियां शुरू हो गई है।

डुमरांव अनुमंडल प्रशासन व अंचल प्रशासन निबंधन कार्यालय संचालित किए जाने को लेकर सरकारी भवन चिह्ति करने मंे जुट गया है। निबंधन विभाग का महानिरीक्षक कार्यालय अधिसूचना जारी करने की दिशा में जुट गया है। अवर निबंधन कार्यालय खुल जाने के बाद संपत्ति के क्रय बिक्रय को लेकर स्थानीय लोगो को 20 किलो मीटर दूर बक्सर जिला मुख्यालय का दौड़ लगाने से छुटकारा मिल जाएगी।

डुमरांव में अनुमंडल के आंचल में कुल सात अंचल‘
सात अंचल वाले डुमरांव अनुमंडल से निबंधन विभाग को सर्वाधिक राजस्व की प्राप्ति होती है। स्थानीय नागरिक अवर निबंधन कार्यालय खोले जाने को लेकर करीब 28 साल से प्रतिक्षा कर रहे थे। निबंधन कार्यालय खोले जाने की मांग के सवाल को लेकर अधिवक्ताओं, जनप्रतिनिधियों एवं सामान्य नागरिको ने काफी संर्घष किया था। इसी क्रम में निबंधन कार्यालय डुमरांव में खोले जाने के सवाल को स्थानीय विधायक डा.अजीत कुमार सिंह द्वारा बिहार विधान सभा के सदन में उठाया था।

वर्तमान जिलाधिकारी अमन समीर द्वारा डुमरांव में निबंधन कार्यालय खोले जानंे को लेकर अंचलवार प्रतिवेदन संबधित विभाग को भेजा गया था। जिला अवर निबंधक अजय कुमार नें बताया कि जिलाधिकारी अमन समीर के प्रतिवेदन के आलोक में सरकार ने बीते मंगलवार को डुमरांव में अवर निबंधन कार्यालय खोले जाने को लेकर अनुमति प्रदान कर दी है। महज चंद दिनों में विभागीय स्तर पर अधिसूचना जारी होते ही अवर निबंधन कार्यालय डुमरांव में संचालित होना तय है। डुमरांव के अनुमंडलाधिकारी कुमार पंकज ने बताया कि अवर निबंधन कार्यालय संचालित किए जाने को लेकर सरकारी भवन चिह्ति करने का काम तेजी पर जारी है।

अवर निबंधन कार्यालय खोले जाने की खबर से नागरिको में हर्ष‘
अवर निबंधन कार्यालय खोले जाने को लेकर सरकार द्वारा अनुमति प्रदान किए जाने की खबर पर स्थानीय लोगो ने प्रसन्नता व्यक्त की है। वयोवृद्ध सीपीआई नेंता सत्यनारायण प्रसाद, दशरथ प्रसाद विद्यार्थी,अधिवक्ता संघ के पूर्व अध्यक्ष शंभू शरण नवीन, सच्चिदानंद भगत, भरत मिश्रा, रमेश पाठक, अब्दुल अलीम हाशमी, नथुनी प्रसाद खरवार, अधिवक्ताओं में यथा सुनिल कुमार तिवारी, सईदूल आजम, मो.ईजहार, चितरंजन पांडेय, प्रभाकर तिवारी, ओमप्रकाश वर्मा, राजीव कुमार भगत, शम्मी अख्तर, पूर्व विधायक डा.दाउद अली, गोपाल प्रसाद गुप्ता के आलावे क्षेत्रीय विधायक डा.अजीत कुमार सिंह ने हर्ष व्यक्त करते हुए सरकार के प्रति आभार व्यक्त किया है। वहीं डुमरांव विधायक डा.अजीत कुमार सिंह नें सरकार के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि देर आए। पर दुरूस्त आए।