Hajipur: कोलकाता-अमृतसर एक्सप्रेस का परिचालन पुर्न बहाल

बक्सर

Buxar, Before Print: कोलकाता और अमृतसर के मध्य गाड़ी संख्या 12317/12318 कोलकाता-अमृतसर-कोलकाता अकाल तख्त एक्सप्रेस का परिचालन पुनर्बहाल किया जा रहा है। विदित हो कि पूर्व में कोहरे के कारण इस ट्रेन का परिचालन अस्थायी रूप से रद्द किया गया था। दिनांक 25.12.2022, 28 दिसम्बर 22, 01 जनवरी 23, 04 जनवरी 23 एवं 08 जनवरी 2023 को कोलकाता से खुलने वाली गाड़ी संख्या 12317 कोलकाता-अमृतसर अकाल तख्त एक्सप्रेस का परिचालन पुनर्बहाल किया जा रहा है।

google.com, pub-3161711413977012, DIRECT, f08c47fec0942fa0

इसी तरह दिनांक 27 दिसम्बर 2022, 30 दिसम्बर 2022, 03.01.2023, 06.01.2023 एवं 10.01.2023 को अमृतसर से खुलने वाली गाड़ी संख्या 12318 अमृतसर-कोलकाता अकाल तख्त एक्सप्रेस का परिचालन पुनर्बहाल किया जा रहा है । इसकी जानकारी मुख्य जन संपर्क पदाधिकारी बीरेन्द्र कुमार ने विज्ञप्ति के हवाले से दी है.