हैप्पीः मेथोडिस्ट अस्पताल में प्रभु यीशु का जन्मोत्सव हर्षोल्लास पूर्वक मनाई गई

बक्सर

आंगतुक अतिथियों का स्वागत अस्पताल अधीक्षक डा.आर.के.सिंह ने किया। प्रभु यीशु के जीवन पर आधारित मंचित नाटक व आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम देर रात तक जारी रहा।

Buxar, Vikrant: सूबे का चर्चित प्रताप सागर स्थित मेथोडिस्ट अस्पताल के प्रांगण में शुक्रवार की देर रात प्रभु यीशु मसीह का जन्मोत्सव हर्षोल्लास पूर्व वातावरण में समारोह पूर्वक मनाई गई। आयोजित समारोह का उद्घाटन स्टेट व ट्रिब्यूनल न्यायिक सदस्य ए.पी.त्रिपाठी एवं जेल अधीक्षक शालिनी कुमारी ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्जवलित कर किया। इस मौंके पर न्यायिक सदस्य श्री त्रिपाठी ने अपने संबोधन में कहा कि प्रभु यीशु द्वारा बताए गए मार्ग का अनुकरण कर मानव जीवन को सार्थक बनाया जा सकता है। प्रभु यीशु मसीह ने पीड़ित मानव की सेवा को सबसे बड़ा धर्म बताया है। जेल अधीक्षक ने कहा कि पीड़ित मानवता की सेवा ही सच्चा धर्म है।

इसके पहले आंगतुक अतिथियों का स्वागत मेथोडिस्ट अस्पताल के अधीक्षक डा.आर.के.सिंह,चिकित्सक डा.सुनिता कुमारी सिंह एवं अस्पताल प्रबंधक विजय कुमार सिंह उर्फ कुन्नु सिंह ने माल्र्यापण कर व फूलों का गुलदस्ता प्रदान कर किया। अस्पताल अधीक्षक डा.सिंह ने कहा कि अस्पताल परिसर में पारंपिक तौर पर प्रत्येक साल प्रभु यीशु मसीह का जन्मोत्सव समारोह पूर्वक मनाया जाता है। डा.सिंह ने प्रभु यीशु को याद करते हुए कहा कि प्रभु यीशु मसीह ने मानव का जीवन समाज का कल्याण करने के लिए दिया है।

मौंके पर मेथोडिस्ट अस्पताल के कर्मी प्रदीप कुमार धारी के निर्देशन में प्रभु यीशु के जन्म व जीवन पर आधारित नाटक का मंचन किया गया। मंचित नाटक में युसुफ की भूमिका डा.रंजन कुमार, मरियम की भूमिका डा.दीपक कुमार, सरदार की भूमिका डा.सत्यम कुमार, सराय मालिक की भूमिका डा.मनीष कुमार, कर्जदार की भूमकिा अजीत कुमार यादव, राजा की भूमिका रौशन लाल, स्र्वग दूत की भूमिका मिक्की व स्वप्नील, गड़ेरिया की भूमिका सुनील कुमार, अमन कुमार के आलावे ज्योतिषी की भूमिका अभिनव कांत मो.अली अप्पू एवं अभिषेक कुमार ने निभाई।

टीवी शो स्टार का रहा जलवा-प्रभु यीशु के जन्मोत्सव के मौंके पर विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति मेथोलिक परिवार के बच्चे बच्चियों द्वारा किया गया। वहीं टीवी शो के स्टार चिराग श्रीवास्तव एवं अभिषेक कुमार सांस्कृतिकम कार्यक्रम के दौरान आर्कषण का केंद्र बिंदु रहा। टीवी शो स्टार द्वय चिराग व अभिषेक के संगीत पर आधारित प्रस्तुत नृत्य ने श्रोताओं व दर्शको का भरपूर मनोरंजन किया। किया। टीवी शो स्टार चिराग व अभिषेक द्वारा प्रस्तुत नृत्य ने दर्शकों व श्रोताओं को ताली बजाने पर मजबूर कर दिया।

‘रंग बिरंगें रौशनी से मेथोडिस्ट अस्पताल परिसर रौशन रहा‘
प्रभु यीशु के जन्मोत्सव समारोह के अवसर पर मेथोडिस्ट अस्पताल का परिसर रंग बिरंगें बल्ब की रौशनी से जगमगाता रहा। देर रात तक अस्पताल परिसर में जारी समारोह के दौरान अतिथियों का आवागमन जारी रहा। इस मौंके पर डुमरंाव थानाध्यक्ष बिंदेश्वर राम, नया भोजपुर थानाध्यक्ष, जिला परिषद सदस्य बंटी शाही, पूर्व मंत्री अजीत चैधरी के प्रतिनिधि अनिल कुमार, डुमरांव विधायक प्रतिनिधि, राजनीतिक कार्यकर्ता ओमप्रकाश सिंह, पूर्व जिला पार्षद जीतेन्द्र सिंह, चिलहरी मुखिया प्रतिनिधि राजू सिंह, भगवान सिंह, विकास कुमार सिंह के आलावे सहयोगी सदस्य मार्कण्डेय सिंह, अजय राय, मो.इफतेखार अहमद एवं राजकिशोर सिंह सहित विभिन्न समाचार पत्र के प्रतिनिधि आदि मौजूद थे।