मेथोडिस्ट अस्पताल में छात्राओं ने नाटक का मंचन कर किया लोगों को टीबी रोग के प्रति किया जागरूक…अधीक्षक डा.सिंह ने कहा-टीबी रोग का ईलाज अबआसान, पर रहे सावधान…

बक्सर

बक्सर/बिफोर प्रिंट। बक्सर जिले के प्रताप सागर स्थित मेथोडिस्ट अस्पताल के प्रांगण में सोमवार
को विश्व टीबी दिवस के मौके पर एक एएनएम नर्सिंग कालेज की छात्राओं ने जागरूकता अभियान
चलाया। इसी कड़ी में नर्सिंग कालेज की छात्राओं ने मेथोडिस्ट अस्पताल के अधीक्षक डा.आर.के.सिंह,
प्रबंधक विजय कुमार सिंह, महिला चिकित्सक डा.स्वर्णिमा, डा.जोसफीन एवं डा.अरजीत कुमार की
मौजूदगी में नुक्कड़ नाटक का मंचन किया।

छात्राओं ने मंचित नुक्कड़ नाटक के माध्यम से दर्शकों
को टीबी(यक्ष्मा) रोग के लक्ष्णों व उनके बचाव सहित सही ईलाज के बारे में जानकारी देते हुए जागरूक करने का कार्य किया। निदेशक डा.विजय बहादुर सिंह द्वारा टीबी उन्मूलन को तैयार किए गए पटकथा पर छात्राओं द्वारा नुक्कड़ नाटक की प्रस्तुति की गई। इस मौके पर अस्पताल अधीक्षक ने छात्राओं को साधुवाद प्रदान करते हुए उन्हें सम्मानित किया।

अधीक्षक डा.सिंह ने कहा कि टीबी(यक्ष्मा) रोग को ईलाज अब आसान हो चुका है। इस रोग का ईलाज हर जगह होने लगा है। टीबी का कीटाणु हर जगह विद्यमान रहता
उन्होनें कहा कि भीड़ में रहने वाले लोगों के लिए मास्क का उपयोग जरूरी है। कुपोषण का शिकार हुए लोगों को टीबी रोग जल्द हो जाता है। लक्ष्ण दिखाई पड़ते ही चिकित्सक से तत्काल संपर्क करना चाहिए।

इसके पहले नर्सिंग कालेज की छात्राओं द्वारा अनुमंडल अस्पताल परिसर में भी नुक्कड़ नाटक के माध्यम से रोगियों व उनके अभिभावकों के बीच जागरूकता अभियान चलाया गया। नुक्कड़ नाटक के
मंचन में कालेज शिक्षिका लक्ष्मी कुमारी, देमांशु, निधि कुमारी के अलावा रिंकी, चिंटु, लालसा, पूजा,
सुनिता, प्रियंका, खुश्बू, सोनाली, प्रिती, नेहा, चांदनी, ज्योति, अनु कुमारी, रेखा, प्रियंका, श्वेता कुमारी,
पिंकी, सोनी, रिंकू एवं अंजली कुमारी भूमिका निभाई।