बक्सर/विक्रांत। शंहनाई के शंहशाह बिस्मिल्ला खां के जन्म दिवस के मौंके पर आज सोमवार की शाम डुमरांव स्थित राज हाई स्कूल के खेल मैंदान में नामचीन कलाकारों के माध्यम से सुरों की महफील सजाने का काम अतिंम मुकाम पर है। कला एवं संस्कृति विभाग पटना एवं बक्सर जिला प्रशासन के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित होने वाले उस्ताद बिस्मिल्ला खां महोत्सव में विभिन्न मेधा के देश के कई नामचीन कलाकार भाग लेगें।
इस महोत्सव के आयोजन की खबर सुनकर संगीत कला के प्रेमियों के बीच उत्साह का आलम कायम है। संगीत प्रेमी बेसब्री से सोमवार की अपराह् बेला का इंतजार कर रहे है। स्थानीय हरेक नागरिको के बीच उस्ताद की स्मृति में आयोजित होने वाले महोत्सव की चर्चा बनी हुई है। प्रचार प्रसार तेजी पर है।
उस्ताद की स्मृति में उनके पैतृक नगर (जन्म स्थल) डुमरांव में सजने वाली सुरो की महफील में देश की मशहूर लोक गायिका कल्पना पटवारी उर्फ कल्पना,शंहनाईवादक अफाक हैदर खां, शास्त्रीय संगीत के प्रख्यात कलाकार राजन शिजुआर, भोजपुरी गायक सम्राट भरत शर्मा के आलावे उस्ताद बिस्मिल्ला खां के छोटे पुत्र नाजिम हुसैन, लोक गायक गोलू शर्मा एवं शांति कला केन्द्र से जुड़ी लोकनृत्य कलाकार भी भाग लेगें।
इस महोत्सव को लेकर स्थानीय राज हाई स्कूल के खेल मैंदान में मंच का निर्माण कार्य एवं आमंत्रित आगतुंको सहित सामान्य नागरिकों के बैठने की व्यवस्था की तैयारियां अतिंम मुकाम पर पंहुच चुका है। अनुमंडलाधिकारी कुमार पंकज की देख-रेख में उस्ताद बिस्मिल्ला खां महोत्सव आयोजन की रविवार को तैयारियां जोर शोर से जारी रहा। अनुमंडलाधिकारी अपने अधिनस्थों के साथ खेल मैंदान में डटे पाए गए।
अनुमंडलाधिकारी कुमार पंकज ने बताया कि भारत रत्न उस्ताद बिस्मिल्ला खां की स्मृति में कला एवं संस्कृति विभाग सह जिला प्रशासन के सौजन्य से आयोजित सुर-संगीत महोत्सव शुरू करने का समय अपराह् बेला 4 बजे तय है। अनुमंडलाधिकारी नें उस्ताद बिस्मिल्ला खां महोत्सव में आमजनों से हिस्सा लेने को अपील की है। वहीं रविवार की अपराह् बेला में कला के पुजारियों संग डुमरांव के बीडीओ संतोष कुमार द्वारा डुमरांव नगर के बंधन पटवा रोड स्थित उस्ताद के जन्म स्थल व उनकी याद से जुड़ी हुई भूमि का मुआयना की गई।