-चौंसा में प्रस्तावित श्मशान घाट को मुख्य सड़क से जोड़ने को जमीन के लिए रैयतो को एसडीओ ने आमंत्रित किया
बक्सर, विक्रांत : डी एम अमन समीर द्वारा शुक्रवार को चौसा प्रखंड मुख्यालय में जनता दरबार का आयोजन किया गया। डीएम के जनता दरबार में कुल 130 फरियादियों समस्या से संबधित आवेदन के साथ शिरकत किया. जिसमें से राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग 67, डीआरडीए से 09, विद्युत से 08, पंचायत से 12, भू अर्जन से 06, लोक स्वास्थ्य प्रमंडल बक्सर से 02, आपूर्ति से 06, शिक्षा विभाग से 04, डीपीओ आईसीडीएस से 03, सामाजिक सुरक्षा से 02, आपदा से 01, एलडीएम से 01, गंगा पम्प से 02, ग्रामीण कार्य विभाग बक्सर से 01, कृषि विभाग से 03, लोक शिकायत से 01, सिविल सर्जन से 02 आवेदन शामिल है.
इस मौके पर सभी विभागों के लिए अलग-अलग स्टाल लगाए गए थे. वहां रजिस्ट्रेशन के बाद अपनी समस्याओं को संबंधित स्टॉल पर मौजूद संबंधित पदाधिकारी को आवेदकों के द्वारा प्राप्त कराया गया.जनता दरबार में सुनवाई के लिए क्रम वार फरियादियों को बुलाया गया.
वहां डी एम द्वारा फरियादियों के आवेदन पर समीक्षा करने के बाद संबंधित पदाधिकारी को अंतिम निष्पादन को जरूरी दिशा निर्देश दिए गए। अपने संबोधन में जिलाधिकारी अमन समीर ने कहा कि इस तरह के जनता दरबार का आयोजन सभी प्रखंडों में किया जाएगा.
जनता दरबार में आने वाले आवेदनों पर जिसका निस्तारण जिला स्तर पर होना संभव है.उसे यथासंभव समयावधि में किया जाएगा। वहीं डी एम ने प्राप्त राशन कार्ड से संबंधित आवेदन के संबंध में राशन कार्ड बनाने के लिए रजिस्ट्रेशन कराने एवं विभागीय दिशा निर्देश के अनुसार राशन कार्ड बनाने को निर्देश दिया.
जब कि चौसा में प्रस्तावित श्मशान घाट को मेन रोड से जोड़ने के लिए रास्ते में आने वाली भूमि से जुड़े रैयतो से कल 16 जुलाई को 3 बजे अनुमंडल कार्यालय में वार्ता के लिए अनुमंडल पदाधिकारी बक्सर द्वारा अनुरोध किया गया. जनता दरबार में पहुंचे एक आवेदक ने अपना राशन कार्ड स्वेच्छा से निरस्त कराने का अनुरोध करते हुए कहा कि उसे राशन व कार्ड की जरूरत नहीं है.
उनकी जगह किसी अन्य जरूरतमंद को दिए जाने की जिला पदाधिकारी से अनुरोध किया. आवेदक के इस जनता दरबार मे चर्चा का केंद्र बिंदु बना रहा. प्रशासनिक स्तर पर उसकी सराहना की गई. दुसरी ओर डी एम अमन समीर द्वारा आवेदनों के संबंध में संबंधित विभाग के पदाधिकारियों को समयबद्ध नियमानुकूल कारवाई करते हुए प्रतिवेदन देने उपलब्ध कराने को निर्देश प्रदान की.
चौसा प्रखंड डीएम के आलावे अन्य प्रखंडों में भी संबंधित प्रखंड विकास पदाधिकारी के द्वारा जनता दरबार का आयोजन किया गया। इस मौके पर अपर समाहर्ता प्रीतेश्वर प्रसाद, बक्सर, सिविल सर्जन डा. जीतेन्द्र नाथ,अनुमंडल पदाधिकारी बक्सर, जिला भू अर्जन पदाधिकारी सूर्यकांत के आलावे अन्य कई विभागों से संबंधित पदाधिकारी गण मौजूद थे.