ईद, रामनवमी,चैती छठ के मद्देनजर पुलिस प्रशासन ने अनुमंडल में सुरक्षा व्यवस्था को किया कड़ा

बक्सर

डुमरांव, विक्रांत- ईद, रामनवमी,चैती छठ के मद्देनजर पुलिस प्रशासन ने अनुमंडल में सुरक्षा व्यवस्था को कड़ा कर दिया है। एसडीपीओ अफाक अख्तर अंसारी ने पुलिस अधिकारियों को विशेष चौकसी बरतने के आदेश दिए हैं। विभिन्न थानों की पुलिस की सार्वजनिक स्थानों तथा भीड़भाड़ वाले बाजारों पर कड़ी नजर रहेगी।

क्योंकि लोकसभा चुनाव को देखते हुए पुलिस ने कड़े सुरक्षा के प्रबंध किए हैं। एसडीपीओ ने बताया कि विभिन्न थानों के गश्त वाहनों के अलावा सभी थानेदार स्वयं अपने अपने क्षेत्रों की लगातार मॉनिटरिंग करेंगे। एसडीपीओ ने बताया कि उन इलाकों व गांवों में पुलिस की खास नजर रहेगी, जहां आपसी मिलन के त्योहार को बदरंग करने का इतिहास है।

एसडीपीओ ने कहा कि अगर कोई व्यक्ति किसी की भी धार्मिक भावना को आहत करता है तो उसके विरुद्ध कड़ी कारवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि अभी चुनाव को लेकर क्षेत्र में आदेश आचार संहिता भी लागू है। कोई भी ऐसा कार्य न करे जिससे पुलिस को कारवाई के लिए बाध्य होना पड़े। ऐसे में पुलिस वहां भी नजर रखेगी, जहां राजनीतिक गुटबाजी है।

सुरक्षा के मद्देनजर पुलिस द्वारा जगह जगह नाके लगा दिए गए हैं। अनुमंडल के विभिन्न क्षेत्रों में हर संदिग्ध वाहन व व्यक्तियों पर नजर रखने के लिए पुलिस सक्रिय हो गई है। शहर में कई संवेदनशील इलाकों के आसपास वर्दीधारी पुलिस के अलावा सिविल ड्रेस में डीआईयू टीम को भी तैनात कर दिया गया है।

कहते हैं एसडीपीओ

ईद रामनवमी चैती छठ को लेकर सभी थानों को अलर्ट मोड पर रहने के निर्देश दिए गए हैं। क्षेत्र में आचार संहिता भी लागू है, ऐसे में किसी भी असमाजिक गतिविधि को बर्दाश्त नहीं किया जायेगा।

अफाक अख्तर अंसारी, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, डुमरांव