बक्सर/ बीपी। भाजपा लीगल सेल बक्सर के जिलाध्यक्ष सुमन श्रीवास्तव की अध्यक्षता में सिविल कोर्ट बक्सर के भवन में पराक्रमी प्रभु श्रीराम की बक्सर से निकलने वाली अभ्युदय यात्रा को सफल बनाने के लिए बीजेपी लीगल सेल की बैठक की गयी जिसका संचालन मनोज कुमार श्रीवास्तव के द्वारा किया गया!
बैठक में अभ्युदय यात्रा में अधिवक्ताओं को शामिल होने के लिए आहवान किया गया साथ ही साथ जिलाध्यक्ष के द्वारा जदयू सांसद कौशलेन्द्र कुमार के द्वारा राम लला की प्राण प्रतिष्ठा पर दिए गएअमर्यादित बयान पर क्रोध प्रकट किया गया और कहा गया कि एक तरफ सारे हिंदू रामलला की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर नाना प्रकार की शोभायात्रा एवं द्वीप जलाकर खुशियां मनाने की तैयारी में लगे हैं
और दूसरी तरफ हिंदू विरोधी जदयू सांसद कौशलेन्द्र कुमार ने रामलला की प्राण प्रतिष्ठा पर नालंदा कालेज के प्रागंण में घिनौना टिप्पणी की है जो अशोभनीय है जिसको हिंदू सनातनी कभी माफ नहीं करेंगे और जहाँ तक भगवान श्री राम की प्राण प्रतिष्ठा की सवाल है वो तो भारत में राममय होकर ही रहेगा तथा यह भी कहा गया कि नितिश कुमार के द्वारा सनातनी बिरोधी सांसद को अपने दल से नहीं निकाला जाता है
तो उनके साथ साथ उनका भी भगवान श्रीराम लुटिया डुबो देंगे! बैठक में प्रमिला पाठक अवध बिहारी राम शशि भूषण राय सुशील कुमार पाठक बसंत कुमार चौबे भारत रजनीश श्रीवास्तव संतोष कुमार उपाध्याय राजीव भगत मनोरंजन पाठक मीरा कुमारी उपस्थित रहे!जिसकी सूचना प्रेस विज्ञप्ति के द्वारा लीगल सेल के मीडिया प्रभारी राघव कुमार पाण्डेय ने दी!