लोक नायक जे.पी.की धरती बिहार से होगी विपक्षी एकता की शंखनाद-शिवानंद तिवारी

बक्सर

राजद का डुमरांव अनुमंडल स्तरीय कार्यशाला आयोजित

बक्सर,बीपी। लोक नायक जयप्रकाश नारायण की धरती बिहार से केन्द्र सरकार को सत्ता से बेदखल करने को विपक्षी एकता का शंखनाद होगा।इतिहास गवाह है। जेपी के नैतिक दबाव के चलते सभी राजनीतिक पार्टियां एकजुट हो गई थी।कर्नाटक विधान सभा का चुनाव समाप्त होने के बाद तमाम विपक्षी दलों को एकजुट करने को प्रयास किया जाएगा। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी भी विपक्षी एकता के लिए शुरूआत कर चुकी है।

ये बातंे राजद के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष प्रखर वक्ता शिवानंद तिवारी ने रविवार को राजद द्वारा आयोजित डुमरांव अनुमंडल स्तरीय कार्यशाला में भाग लेने से पहले डुमरांव में सन् 42 के बलिदानियों की प्रतिमा पर श्रद्धासुमन अर्पित करने के बाद पार्टी के दिवंगत नेता काशीनाथ प्रसाद के आवास पर आयोजित संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए कही। राजद नेंता श्री तिवारी ने केन्द्र सरकार पर विपक्ष के नेताआंें को परेशान करने की नियत से सीबीआई का इस्तेमाल किए जाने का आरोप लगाया है।

उन्होनें कहा कि इसका जागता मिशाल सत्यपाल मल्लिक है। श्री मल्लिक द्वारा पुलवामा की घटना के बारे में बोले जाने पर उन्हें प्रताड़ित किया जाता है। उन्होनें पुलवामा की घटना की चर्चा करते हुए कहा कि सैनिकों के लिए केन्द्र सरकार द्वारा जहाज उपलब्ध नहींे कराया गया। पुलवामा की घटना के बारे में सरकार की खुफिया एजेंसी नें केन्द्र सरकार को पहले ही आगाह करा दिया था।उन्होनें कहा कि भाजपा के राजनाथ सिंह को नैतिकता के तहत जनमानस के समक्ष खुलासा करना चाहिए।

मौके पर अब्दुल अलीम हाशमी,राजीव कुमार,पूर्व पार्षद गुलाम सरवर,पत्रकार मनोज कुमार,संजय चंद्रबंशी, विजय कुमार, दिलीप कुमार एवं बिनोद कुमार आदि सर्मथक भी मौजूद थे।बाद में राजद के अन्य नेताओं में एमएलसी प्रो.रामबली सिंह,राष्ट्रीय प्रवक्ता प्रो.सुबोध मेहता,प्रदेश प्रवक्ता सारिका पासवान,प्रदेश उपाध्यक्ष मधु मंजरी एवं प्रदेश महासचिव प्रतिमा यादव के संग श्री तिवारी स्थानीय नगर भवन में पार्टी कार्यकर्ताओं के लिए अनुमंडल स्तरीय आयोजित कार्यशाला में शिरकत करने को कूच कर गए।

राजद द्वारा डा.अंबेडकर परिचर्चा के नाम पर आयोजित कार्यशाला में ब्रम्हपुर विधायक शंभूनाथ यादव, जिलाध्यक्ष शेषनाथ सिंह,रामजी सिंह यादव, अखिलेश कुमार सिंह एवं मंेहदी हसन सहित आधा दर्जन से अधिक कार्यकर्ता मंचासीन थे।