सम्मेलन मे 35 सदस्यीय जिला कमिटी का हुआ गठन,कॉ० नवीन जिला सचिव चुने गए
Buxar, Vikrant: भाकपा- माले का दो दिवसीय दसवां बक्सर जिला सम्मेलन डुमरांव में 35 सदस्यीय जिला कमिटी की चुनाव के साथ संपन्न हुआ। दो दिनों तक चले पार्टी के जिला सम्मेलन में पार्टी को बूथ स्तर तक मजबूत करने, 2024 में देश की सत्ता से भाजपा को हटाने के लिए विपक्षी दलों की एकता के साथ-साथ भाजपा की कॉरपोरेपरस्ट नीतियों व देश में तानाशाही थोपने के प्रयासों के खिलाफ विभिन्न तबकों के चल रहे जनांदोलनों की एकता पर गंभीर बहस हुई। संगठन के काम-काज का रिपोर्ट कॉम नवीन ने पेश किया। काम काज के रिपोर्ट पर बहस में 25 प्रतिनिधियों ने हिस्सा लिया . संगठन से जुड़े सभी मुद्दों पर जिला सचिव ने सम्मलेन में अपना पक्ष रख।
सम्मलेन को सम्बोधित करते हुए बिहार राज्य सचिव कॉ. कुणाल ने भाजपा पर सीधा प्रहार किया और कहा कि भाजपा के शासन में सामंती-सांप्रदायिक ताकतों का मनोबल बढ़ाए जाने का आरोप लगाया. उन्होने कहा कि समाज में मुस्लिम विरोधी नफरत और उन्माद को चौतरफा बढ़ा कर सामाजिक ताने-बाने में सांप्रदायिकता का जहर घोला जा रहा है । माले के प्रदेश सचिव ने सीधे तौर पर कहा कि भाजपा चाहती है कि भारत में एक दलीय प्रणाली ला दी जाए ।
उन्होने कहा कि भाजपा के अमित शाह ने तो भारत पर 50 वर्षों तक भाजपा शासन की भविष्यवाणी तक की है और उनके राष्ट्रीय अध्यक्ष ने क्षेत्रीय दलों के अप्रासंगिक होने व जल्दी ही राजनीतिक दल के रूप में केवल भाजपा के रह जाने की घोषणा पटना में ही पिछले दिनों की है । माले के राज्य सचिव कुणाल ने कहा कि संविधान, लोकतंत्र और देश की बुनियाद को उलट देने के इस खतरनाक मंसूबे को परास्त करना हमारा पहला कार्यभार है ।