बक्सर, विक्रांत। भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी राज्य परिषद के आह्वन पर बक्सर भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी, किसान खेत मजदूर यूनियन के द्वारा जिला मुख्यालय पर किया प्रदर्शन दिया ज्ञापन। 13 सूत्री मांगों एवं पर्चा प्राप्त लोगो को दखल दाहिनी, एवं सेकड़ो भूमिहीनों को 3डिसमिल जमीन एवं आवास योजना के तहत गृह दिलवाने सम्बंधित आवेदन पत्र सौपा गया, एडीएम अनुपमा सिंह ने सभी आवेदन को त्वरित कार्यवाही कर अंचलाधिकारी को कोट करते हुए अग्रसारित की। वही राष्ट्रीय एवं राज्यस्तरीय मांगो को सरकार को प्रेषित करने की बात कही।
भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी बक्सर के लोगों ने पहले कमल द ह पोखरा पर एकत्रित हो जुलूस के सकल में अंबेडकर चौक होते हुए जिला मुख्यालय पर गगनचुंबी नारो के साथ पहुँचा जहाँ जिलाधिकारी कार्यालय पर गेट बंद होने की स्तिथि में प्रदर्शन कारी वही अपनी सभा करने लगे सभा को सम्बोधित करते हुए बक्ताओ ने केंद्र सरकार की नई शिक्षा नीति ,स्मार्ट मीटर, बेरोजगार युवकों को 20हजार मासिक भत्ता देने एवं बृद्धा पेंशन की मासिक भत्ता 5 हजार देने एवं भूमिहीनो को 3डिसमिल जमीन मुहैया कराने,
बिजली उपभोक्ताओं को 300 यूनिट बिजली फ्री देने एवं बिजली बिल की गड़बड़ी दूर करने को लेकर शिविर लगाने की बात जोरो से उठाया, सभी बिन्दुओ पर जिलाधिकारी की अनुपस्थिति में एडीएम अनुपमा सिंह ने स्थानीय समस्याओं का सामाधान करने सहित बसुधर में दी दान की भूमि पर उचित कार्यवाही करने का भरोसा दिलाया। आज के प्रदर्शन में पूर्व सांसद तेज नारायण सिंह, जिला मंत्री ज्योतेश्वर सिंह उर्फ बालक दास, सहायक सचिव नागेन्द्र मोहन सिंह,
जिला पार्षद सिमरी केदार सिंह, किसान नेता जितेंद्र सिंह,खेत मजदूर यूनियन के कपिल पासवान, उमाकांत दुबे, हदीस मियां, यूथ लीडर बबलू राज छितिज केसरी , दीपक कुमार,राहुल ठाकुर,सन्तोष यादव,गोल्डन,चंदन , रामनाथ सिंह मुखिया, मुस्ताक खान,शिवशंकर सिंह,शकंर गोंड़, शाहदेव सिंह आजाद, पारस राय,लाल साहेब सिंह मुखिया,बंशनारायन सिंह,बबन सिंह,रूपनारायण सिंह कुशवाहा शमीम मंसूरी,सुदामा प्रसाद, हरि प्रसाद,रामबदन सिंह, नन्दगोपाल पांडये,हरेराम यादव, दीपनारायण राम सहित सैकड़ों की संख्या में महिला पुरष मौजूद रहे।