-अस्पताल अधीक्षक डा.आर.के.सिंह की अगुवाई में चिकित्सकों,कर्मचारियों,
-जनप्रतिनिधियों सहित स्वास्थ विभाग के अधिकारियों को किया गया सम्मानित…
बक्सर/बिफोर प्रिंटःबिहार सरकार द्वारा यक्ष्मा उन्मूलन अभियान में उत्कृष्ट योगदान को लेकर प्रथम पुरस्कार से नवाजे जाने पर मेथोडिस्ट अस्पताल प्रबंधन ने खुशी का इजहार किया है। इसी कड़ी में मेथोडिस्ट अस्पताल प्रबंधन द्वारा सोमवार को आयोजित एक समारोह के बीच अस्पताल अधीक्षक डा.आर.के.सिंह की अगुवाई में अस्पताल के चिकित्सकों, कर्मचारियों, क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों, प्रबुद्ध जनों के अलावा स्वास्थ विभाग के अधिकारियों एवं रेडक्रास सोसाईटी के सदस्यों को सम्मानित किया गया।
इस मौंके पर अस्पताल अधीक्षक डा.सिंह ने अपने संबोधन में कहा कि पीड़ित मानवता की सेवा भावना से कार्य करने वाले चिकित्सकों व कर्मियों के बूते मेथोडिस्ट अस्पताल सूबे ही नहीं बल्कि पूरे उत्तरी भारत में ख्यातिलब्ध है। अधीक्षक डा.सिंह ने सरकार द्वारा प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किए जाने के पीछे मातहत चिकित्सकों व कर्मियों के अलावा क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों, प्रबुद्धजनों व चिकित्सा जगत से जुड़े शुभचिंतकों का श्रेय बताया है।
साथ ही मेथोडिस्ट अस्पताल अधीक्षक डा.आर.के.सिंह द्वारा अस्पताल के चिकित्सकों, कर्मचारियांें के अलावा क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों में मुखिया व सरपंच, प्रबुद्धजनों के अलावा रेडक्रास सोसाईटी की जिला इकाई से जुड़े सदस्यों के अलावा स्वास्थ विभाग के अधिकारियों को अंगबस्त्र व पुष्पगुच्छ भेंट कर सम्मानित किया गया। मौंके पर रेडक्रास सोसाईटी की जिला इकाई बक्सर द्वारा मेथोडिस्ट मेडिकल काउंसिल आफ इंडिया के सचिव सह अस्पताल अधीक्षक डा.आर.के.सिंह को स्मृति चिह् व पुष्प गुच्छ प्रदान कर सम्मानित किया गया।
चिलहरी पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि राजू सिंह, भाजपा नेंता जीतेन्द्र सिंह उर्फ कतवारू सिंह युवा ग्रामीण अजय राय एवं मार्कडेंय सिंह द्वारा अस्पताल अधीक्षक डा.सिंह को पुष्प गुच्छ भेंट कर सम्मानित किया गया।
-मेथोडिस्ट अस्पताल प्रबंधन ने किया सम्मानित-
मेथोडिस्ट अस्पताल प्रबंधन द्वारा परिसर में आयोजित समारोह के बीच अधीक्षक डा.आर.के.सिंह के हाथो सम्मानित किए गए लोगों में बतौर सिवील सर्जन प्रतिनिधि एमओ डा. सौरभ राय, मनीष कुमार श्रीवास्तव, डीपीएस उत्तम कुमार, एसटीएस राहूल कुमार व डीओ विजय प्रताप यादव एवं विकास कुमार के अलावा
मेथोडिस्ट अस्पताल के चिकित्सकों में यथा डा.सत्यम सिंह, डा.इस्थर विश्वास, डा.प्रदीप कुमार, डा.नीभा कुमारी, डा.सीवानी, डा.स्वर्णिमा कुमारी, डा.दीपक कुमार, डा.दिलीप कुमार, डा.राजीव कुमार, डा.अर्जीत कुमार, डा.रीतेश चैबे एवं अस्पताल प्रबंधक विजय कुमार सिंह उर्फ कुनु सिंह सहित अस्पताल के सभी कर्मचारी शामिल थे। साथ ही सम्मानित किए गए चिलहरी पंचायत के प्रबुद्ध जनों में अवकाश प्राप्त प्रधानाध्यापक रामवकील राय,
पूर्व शिक्षक कृष्णा जी राय, वीर बहादुर राय वर्तमान मुखिया विभा देवी, सरपंच प्रिती देवी, बीडीसी त्रिभुवन गोड़, पैक्स अध्यक्ष संतोष राय, मुखिया प्रतिनिधि सह फुटबाल खिलाड़ी राजू राय, पूर्व मुखिया प्रतिनिधि डा.हरेन्द्र राय, पूर्व सरपंच जयाराम जी, समाजसेवी जीतेन्द्र सिंह उर्फ कतवारू सिंह, प्रो. उदय शंकर राय, अवधेश राय एवं बिनोद राय आदि के नाम शामिल है।
रोटरी क्लब बक्सर- अस्पताल प्रबंधन द्वारा सम्मानित किए गए रोटरी क्लब बक्सर के अध्यक्ष मनीष पांडेय, सचिव मनोज कुमार वर्मा, उप-जिलापाल सौरभ तिवारी, आरडी दीपक अग्रवाल, सुमित मानसिंहका, अनिल मानसिंहका, दीपक अग्रवाल के अलावा सामाजिक कार्यकर्ता संतोष सिंह, नीलेश कुमार एवं अजीत कुमार के नाम शामिल है।