नीतीश कुमार ने त्रिस्तीय पंचायत व्यवस्था को लागू कर महात्मा गांधी के सपना को किया पूरा-राधाचरण साह

बक्सर

-डुमरांव नगर के सफाखाना रोड के एक स्कूल में एनडीए के संयुक्त तत्वाधान में पंचायत प्रतिनिधि सम्मान समारोह आयोजित

google.com, pub-3161711413977012, DIRECT, f08c47fec0942fa0

बक्सर/विक्रांत। जदयू के निर्वतमान विधान पार्षद राधा चरण साह नें कहा कि मुख्मंत्री नीतीश कुमार ने त्रिस्तरीय पंचायत व्यवस्था को धरातल पर लागू कर महात्मा गांधी,डा.लोहिया एवं जयप्रकाश नारायण के सपना को पूरा करने का काम किया है।निवर्तमान विधान पार्षद श्री साह ने कहा कि पंचायती राज व्यवस्था के तहत महिलाओं को 50 फीसद आरक्षण के आलावे एससी/एसटी एवं अति पिछड़ा वर्ग को नीतीश सरकार ने आरक्षण प्रदान किया है।

उक्त बातें डुमरांव नगर के सफाखाना रोड स्थित एक प्राईवेट स्कूल के प्रांगण में एनडीए के संयुक्त तत्वाधान में प्रखंड स्तरीय आयोजित पंचायत प्रतिनिधि सम्मान समारोह को संबोधित करते हुए जद यू के निवर्तमान विधान पार्षद राधा चरण साह ने कही।
समारोह को जद यू के पूर्व विधायक बिजेन्द्र सिंह यादव ने संबोधित करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने वादे के अनुसार समतामूलक समाज की स्थापना करने का काम किया है।

उन्होनें कहा कि त्रिस्तरीय पंचायत प्रतिनिधियों को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कई तरह की जिम्मेवारी एवं जबाबदेही सौंप कर सम्मान देने का का किया है।जनता दल यू पंचायती राज प्रकोष्ठ के प्रदेश उपाध्यक्ष अधिवक्ता भाई रामधनी भारती ने कहा कि पंचायती राज व्यवस्था को सही अर्थो में नीतीश कुमार ने धरातल पर उतारने का काम किया है।

उन्होनें कहा कि बिहार में त्रिस्तरीय पंचायत प्रतिनिधियो को सरकार ने वेतन-भत्ता लागू कर एक कीर्तिमान स्थापित करने का काम किया है। नीतीश कुमार के शासन में पंचायत प्रतिनिधि खुद को सम्मानित महसूस करने लगे है।

समारोह को जनता दल यू के वरिष्ठ नेंता डा.बिनोद कुमार सिंह, नथुनी प्रसाद खरवार, झूलन गोड़,नेत्री प्रीति पटेल, संजय सिंह, मनोज कुमार सिंह, गोपाल जी गुप्ता, मिथिलेश राय,अशोक प्रजापति, झूलन गोड़, भाजपा के नेता कतवारू सिंह,ओमप्रकाश सिंह भाजपा नेत्री पिंकी पाठक, अमित कुमार एवं भाजपा नेत्री माधुरी कुंवर आदि ने संबोधित किया।

समारोह की अध्यक्षता भाजपा के मंडल अध्यक्ष सतीश कुमार ने किया।संचालन जनता दल यू के प्रखंड अध्यक्ष समरेश सिंह उर्फ झूलन सिंह ने की। इसके पहले समारोह में मौजूद पंचायत प्रतिनिधियों को निवर्तमान विधान पार्षद राधा चरण साह द्वारा अंगबस्त्र भेंट कर सम्मानित किया गया।