ब्रम्हपुर शांति समिति की बैठक में एसडीएम, एएसपी एवं ईओ सहित जनप्रतिनिधियों ने लिया हिस्सा
Buxar, Vikrant: आगामी 18 फरवरी को संभावित महाशिवरात्रि पर्व के अवसर पर ब्रम्हपुर स्थित चर्चित शिवमंदिर में पूजा अर्चना को लेकर उमड़ने वाली संभावित भीड़ पर नियंत्रण, शांति व्यवस्था बरकरार रखने, कंट्रोल कक्ष का निर्माण, तालाब की बैरिकेटिंग करने, विधि-व्यवस्था संघारण एवं साफ सफाई आदि बिंदुओं को लेकर शांति समिति की बैठक आहूत की गई। एसडीएम कुमार पंकज की अध्यक्षता में शांति समिति की बैठक हुई। मौंके पर एएसपी श्रीराज नें महाशिवरात्रि के अवसर पर ब्रम्हपुर में विधि-व्यवस्था संघारण, याता यात सुरक्षा व्यवस्था बरकरार रखनें, नागरिकों की सुरक्षा को लेकर पुलिस बल के जवानों की विशेष तैनाती किए जानें एवं कंट्रोल रूम का निर्माण कराए जाने को लेकर मातहतों को निर्देशित किया।
अनुमंडलाधिकारी कुमार पंकज द्वारा मंदिर परिसर में लगे सीसीटीवी कैमरा को दुरूस्त करने, मंदिर के पास मौजूद तालाब की बैरिकेटिंग कराए जानें, पूरे ब्रम्हपुर नगर पंचायत क्षेत्र की विशेष सफाई व्यवस्था करने एवं मेडिकल शिविर लगाए जानें को लेकर संबधित विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया। एसडीएम कुमार पंकज ने बताया कि महाशिवरात्रि पर उमड़ने वाली संभावित भीड़ के मददेनजर विडीयोग्राफी व विधि-व्यवस्था संघारण के क्रम में दंडाधिकारी की तैनाती भी की जाएगी।
इस मौंके पर नगर पंचायत के कार्यपालक पदाधिकारी मनोज कुमार,बीडीओ आशिष मिश्रा, सीओ प्रियंका कुमारी,थानाध्यक्ष बैजनाथ चैधरी, नगर पंचायत चेयरमैन सुमन देवी, उप मुख्यपार्षद चंद्रभूषण सिंह के आलावे मंदिर प्रबंध समिति के संजय पांडेय सहित कई वार्ड पार्षद व गणमान्य नागरिक भी मौजूद थे।