बक्सर/बिफोर प्रिंटः बक्सर जिले का इकलौता इटाढ़ी स्थित राजकीय पोलिटेक्निक कालेज में नामांकित नए छात्र छात्राआंें का ओरिएंटेशन कार्यक्रम शुरू हुआ। आगामी 24 अगस्त तक जारी चार दिवसीय ओरिएंटेशन कार्यक्रम के प्रथम दिन पोलिटेक्निक सत्र 24-26 के नामांकित छात्र छात्राआंें का प्राचार्य डा.कमलेश कुमार सिंह द्वारा स्वागत किया गया।
इस मौके पर प्राचार्य ने कहा कि शिक्षा मानव जीवन के लिए जरूरी है। उन्होनें कहा कि वर्तमान परिवेश में हूनरमंद शिक्षा की महत्ता अधिक है। कार्यक्रम का संचालन अंग्रेजी की प्राध्यापिका प्रो.उषा किरण ने किया। संचालन के क्रम में प्रो.उषा किरण ने कहा कि वैज्ञानिक युग में तकनिकी शिक्षा ग्रहण करना जरूरी है।
उन्होनें छात्र छात्राआंें से पठन पाठन के प्रति सदैव जागरूक रहने को अपील की। मौके पर अन्य वक्ताओं में कालेज शिक्षकों में डा.शैलेश प्रसाद, डा.विष्णुकांत, डा.अंशुमान सिंह, डा.अमरेश कुमार एवं डा.शशि रंजन ने भी संबोधित किया।
वक्ताओं ने कालेज के नए नामांकित छात्र छात्राआंें को मार्गदर्शन किया। कालेज के अंग्रेजी विषय की व्याख्याता प्रो.उषा किरण ने बताया कि ओरिएंटेशन कार्यक्रम का समापन आगामी 24 अगस्त को होना तय है।