बक्सर स्टेशन पर पटना – जम्मुतवी अर्चना एक्सप्रेस चौसा एवं रघुनाथपुर स्टेशन पर दिल्ली-मालदा फरक्का एक्सप्रेस का ठहराव शुरू

बक्सर

विक्रांत : मंगलवार को बक्सर स्टेशन पर केन्द्रीय मंत्री सह बक्सर के सांसद अश्विनी चौबे द्वारा यात्रियों की सुविधा हेतु पटना -जम्मुतवी अर्चना एक्सप्रेस के बीच चलने वाली गाड़ी संख्या- 12355/12356 का सुपरफास्ट एक्सप्रेस का बक्सर स्टेशन पर तथा गाङी संख्या 13414/13413 – 13483/13484 दिल्ली-मालदा फरक्का एक्सप्रेस का चौसा एवं रघुनाथपुर स्टेशन पर ठहराव को लेकर हरी झंडी दिखाकर शुभारंभ किया गया।

इस अवसर पर अपने संबोधन में केन्द्रीय मंत्री सह क्षेत्रीय सांसद ने बक्सर,चौसा एवं रघुनाथपुर स्टेशन पर , रेलवे द्वारा किए गए विकास कार्यों सहित इस ट्रेन के बक्सर,चौसा एवं रघुनाथपुर स्टेशन पर ठहराव दिए जाने हेतु रेलमंत्री अश्विनी वैष्णव जी के प्रति आभार व्यक्त किया । बता दें अर्चना एक्सप्रेस के बक्सर में ठहराव हो जाने से आसपास के क्षेत्र के लोगों को तीव्रगति से वैष्णोदेवी के दर्शनार्थ जम्मुतवी पहुँचने में काफी सहुलियत होगी।बक्सर स्टेशन पर इस गाङी का समय, प्रातः आगमन-9/01 बजे एवं प्रस्थान-9/03 बजे होगा।

वहीँ फरक्का एक्सप्रेस का चौसा स्टेशन पर संध्या समय आगमन 5.36 बजे होगा और प्रस्थान 5.38 बजे होगा तथा रघुनाथपुर में आगमन 6.16 बजे एवं प्रस्थान 6/18 बजे होगा। मौके पर दानापुर रेल मंडल के अपर मंडल रेल प्रबंधक (परिचालन), श्री आधार राज एवं अन्य अधिकारी/कर्मचारी सहित यात्री/जनमानस भी मौजूद रहे।