डेस्क/ विक्रांत। गत 27 जनवरी की शाम के समय पटना जंक्शन पर कुंभ मेला यात्रियों की संख्या में अचानक वृद्धि होने के कारण 12393 सम्पूर्ण क्रांति एक्सप्रेस में आरक्षित यात्रियों के साथ ही मेला यात्री भी बोगी में जाने लगे.जिससे कुछ आरक्षित यात्री चढ़ने में विफल रहे। बाद में यात्रा करने से असफल व बोगी में चढ़ने से वंचित यात्रियों द्वारा तत्काल टिकट धन वापसी की मांग की जाने लगी।
यात्रियों की मांग के मददेनजर सक्षम अधिकारी के आदेशानुसार सभी यात्रियों को धन वापसी हेतु कुल 47 TDR जारी किया गया और साथ ही कुंभ यात्रियों के लिए तत्काल दो कुंभ मेला स्पेशल ट्रेनें चला कर यात्रियों को गंतव्य की ओर रवाना किया गया।
जबकि राजेन्द्र नगर एवं पटना जं पर पहले से ही अतिरिक्त RPF, GRP एवं वाणिज्य कर्मचारियों की पदस्थापना की गई थी और लगातार मेगा माइक से यात्रियों को नियंत्रित किया जा रहा था जिसके परिणाम स्वरूप कोई भी अनहोनी घटना नहीं घटी और यात्री सुरक्षित रवाना हुए।