डुमरांव में पुलिस-प्रशासन बनाम पत्रकार वॉलीबॉल मैत्री मैंच आयोजित

बक्सर

-पुलिस सप्ताह के मौंके पर आयोजित मैत्री वालीबॉल मैंच में पत्रकार टीम ट्राफी पर कब्जा पाने में सफल रहा

बक्सर/ विक्रांत।बिहार पुलिस सप्ताह के तहत अनुमंडल में प्रशासन एवं पत्रकारों के बीच मैत्री वॉलीबॉल मैच का आयोजन किया गया। जिसमें पत्रकारों की टीम ने पुलिस प्रशासन की टीम को 3-0 हराने में कामयाब हो गई। डुमरांव स्थित एएसपी आवास के पास आयोजित मैत्री वॉलीबॉल मैच में पुलिस प्रशासन टीम का नेतृत्व खुद के एएसपी श्रीराज कर रहे थे। वही पत्रकारों की तरफ से टीम का नेतृत्व पत्रकार सुमित पांडे कर रहे थे।

शाम 7:00 बजे से दूधिया रोशनी से जगमगाते रोशनी से रौशन मैंदान में मैत्री मैंच शुरू हुई। मैच के दरम्यान पत्रकार टीम की टीम शुरु से ही बढ़त बनाए रखा। लगातार तीन सेट पर फतह पाने के बाद पत्रकार टीम ट्रॉफी पर भी कब्जा जमा पाने मे सफल हो गई।
प्रशासन की टीम में एएसपी,एसडीओ कुमार पंकज सहित अन्य पुलिस पदाधिकारी मैदान में पूरे उत्साह व जोश के साथ उतरे हुए थे।

वही पत्रकार टीम की ओर से सुमित पांडे,मनीष कुमार, संतोष कुमार पंकज अन्य पत्रकार मैदान में पूरे दम खम के साथ खेल मैंदान में उतरे हुए थे। रेफरी की भूमिका डुमराव थाने के सब इंस्पेक्टर बबन यादव ने निभाई।

वहीं दर्शक दीर्घा में अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी मुख्यालय विमल दास, एसआई अनिल कुमार ,पुअनिजुनैद आलम,एसआई दिनेश सिंह ,अजय पांडेय, महिला दारोगा जूहीके आलावे पत्रकारो में अरूण विक्रांत,अनिल ओझा, अमर नाथ केशरी ,अशोक कुमार,रजनीकांत दुबे, सुजीत कुमार एवं अमित ओझा आदि मौजूद थे। पुलिस सप्ताह के मौंके पर पुलिस प्रशासन द्वारा आयोजित विभिन्न कार्यकमों में यथा रक्तदान, पौधारोपण, पुलिस-पबलिक संवाद,साईबर फ्रॉड से बचने को जागरूकता समारोह सहित अ