अगलगी की घटनाओं को लेकर पुलिस व प्रशासन चिंतित…एसडीओ ने कहा-फसल अवशेष जलाने वाले के खिलाफ चिह्ति कर होगी कारवाई…चुनाव के मददेनजर दफा 107 के तहत 4339 के खिलाफ कारवाई…डुमरांव विधान सभा क्षेत्र के 54 बूथ अतिसंवेदनशील..

बक्सर

बक्सर/बीपी। एकतरफ बक्सर संसदीय क्षेत्र में आगामी एक जून को होने वाले लोकसभा चुनाव को शांतिपूर्ण माहौल में निष्पक्ष संपन्न कराए जाने के तैयारियों को अंतिम मुकाम देने में अनुमंडल पुलिस व प्रशासन जुटी हुई है। दुसरी ओर गर्मी के मौसम में बहते तेज हवा के बीच अनुमंडल के विभिन्न अंचल क्षेत्र में घटित अगलगी की घटनाआंें को लेकर पुलिस व प्रशासन बेहद चिंतित हो उठी है।

महज दो दिन के अंदर करीब 10 छोटी बड़ी घटित अगलगी की घटनाओं को लेकर पुलिस व प्रशासन को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा है। अगलगी की घटनाओं के बावत एसडीओ राकेश कुमार ने बताया कि अगलगी की घटना की खबर मिलने पर त्वरित कारवाई करते हुए अग्निशामक वाहन के साथ जवानों को भेजा गया।

वहां जवानों के सहयोग से आग पर काबू पा लिया गया। आगे एसडीओ राकेश कुमार ने चेतावनी भरे लहजे में कहा कि खेतों में लगे खूंटी यानि फसल अवशेष जलाने वाले लोगों को चिह्ति किया जा रहा है। चिह्ति किए जाने के बाद उनके खिलाफ कानूनी कारवाई की जाएगी। साथ ही उन्हें सरकार द्वारा चलाई जा रही कल्याणकारी योजनाओं से भी वंचित कर दिया जाएगा।

डुमरांव विधान सभा क्षेत्र के 54 मतदान केंद्र अतिसंवेदनशील- शांति पूर्ण माहौल में लोकसभा चुनाव संपन्न कराए जाने को लेकर आयोग के दिशा निर्देश के अनुसार मतदान कंेद्रों की अद्यतन स्थिति से प्रशासन अवगत होने को भौतिक सत्यापन करने में जुटा हुआ है। इसी क्रम में अनुमंडल पुलिस व प्रशासन द्वारा डुमरांव विधान सभा क्षेत्र के 54 मतदान केंद्रों को अतिसंवेदनशील के तौर पर चिह्ति कर चुका है।

चिह्ति किए गए अतिसंवेदनशील मतदान कंेंद्रों पर विशेष सर्तकता व चैकसी बनाए रखने की दिशा में कारवाई जारी है। इसी क्रम में चुनाव के मददे्नजर अब तक अनुमंडल के विभिन्न थाना क्षेत्रों को मिलाकर कुल 4339 लोगों के खिलाफ दफा 107 के तहत कारवाई किए जाने की अनुशंसा मंें 2055 लोगो से बंध पत्र भरवाया जा चुका है। साथ ही अब तक कुल 21 अवांछनीय किश्म के लोगों के खिलाफ दफा 110 के तहत कारवाई की प्रक्रिया शुरू की जा चुकी है।