रघुनाथपुर में धरनार्थियों ने रेल मंत्री का किया पुतला दहन

बक्सर

बक्सर, बीपी। यात्रियों की सुबिधा एवं रघुनाथपुर स्टेशन पर मगध एक्सप्रेस, श्रमजीवी एक्सप्रेस, बक्सर से वाराणसी तक चलने वाली मेमू का बिस्तार रघुनाथपुर तक करने सहित 12सूत्री मांगों के समर्थन धरना थियों का 14वे दिन भी धरना जारी रहा. बाद में धरनार्थियों द्वारा डीआरएम को प्रबन्धक रघुनाथपुर स्टेशन के माध्यम से ज्ञापन पत्र भेजा गया.

धरने के पश्चात आज फिर जुलूस के शक्ल में रेल मंत्री मुर्दाबाद, रेल प्रशासक मुर्दाबाद, बक्सर के सांसद होस में आओ ट्रेनों का ठहराव करो,इंकलाब जिंदाबाद के नारों के साथ बाजार भ्रमण कर रेलवे गुमटी पश्चिम दखिन चौक पर रेल मंत्री भारत सरकार का पुतला दहन कर कार्यक्रम का समापन किया गया।

धरना की अध्यक्षता संजय कुमार ओझा उर्फ मुना जी ने की. संचालन सकील अहमद ने किया.धरना और पुतला दहन कार्यक्रम में संयोजक नागेन्द्र मोहन सिंह,अध्यक्ष डॉ चन्द्रशेखर पाठक, सीताराम ठाकुर, बिष्णु कुमार पासवान, दीपक कुमार,मोख्तार पासवान, रामलखन सिंह कुशवाहा, मोहम्मद सहजाद, जलील मोहम्मद उर्फ नेताजी,

सुरेंद्र कुमार यादव,जितेन्द्र चौधरी, राजीव रंजन वर्मा,ब्रह्मदेव ठाकुर,दीपनारायण राम,राजेन्द्र प्रसाद अधिवक्ता, सर्वदेव मिश्र,राधा प्रसाद मिश्र,पिंकू ओझा, बिंध्याचल शाही,दयाशंकर प्रसाद ,मोहम्मद इमरान अंसारी, सत्येंद्र कुमार सहित सैकड़ों लोगों ने भाग लिया. वहीं उपस्थित लोगों के बीच रविवार को स्थानीय सांसद सह केन्द्रीय मंत्री अश्विनी चौबे का पुतला दहन करने की घोषणा की गई.