बेजुबान पशुओं के प्रति डुमरांव राज परिवार की महारानी कनिका सिंह हुई दयावान व मेहरबान

बक्सर

बक्सर/विक्रांत। डुमरांव राज परिवार की महारानी कनिका सिंह सिंह बेजुबान पशुओं पर मेहरबान है। नगर मेें राज परिवार के सौजन्य से पहली बार आगामी 12 फरवरी को बेजुबान पशुओं के निःशुल्क स्वास्थ जांच शिविर डुमरांव के हरियाणा फार्म के प्रांगण में आयोजन किया जाएगा।

निःशुल्क जांच शिविर मे बेजुबान पशुओ के स्वास्थ का जांच राज्य के पशु ज्ञान विश्व विद्यालय के कुलपति डा.रामेश्वर सिंह की मौजूदगी में अनुभवी पशु चिकित्सको द्वारा किया जाएगा। शिविर में पशुओ के ईलाज के दरम्यान बिमार पाए गए पशुओ के बेहतर स्वास्थ के लिए पशुपालको को निःशुल्क दवा भी उपलब्ध कराया जाएगा।

इस आशय की जानकारी महाराजा चंद्रबिजय सिंह के साथ मौजूद महारानी कनिका सिंह ने मिडीया कर्मियों को देते हुए बताया कि पशुओ के लिए आयोजित निःशुल्क स्वास्थ जांच व लघु शल्य चिकित्सा शिविर में बिमार पशुओ के कल्याणार्थ निःशुल्क दवा भी उपलब्ध कराया जाएगा।

उन्होनें बताया कि शिविर में पशुपालको के बीच पशुओ के बेहतर ढ़ंग से पालन पोषण व खान-पान की जानकारी अनुभवी मवेशी चिकित्सको द्वारा प्रदान किया जाएगा।

इस मौंके पर महाराजा चंद्रबिजय सिंह, कुमार शिवांग बिजय सिंह के आलावे राजीव रंजन सिंह, अजय प्रताप सिंह एवं नंदजी यादव आदि मौजूद थे। बेजुबान पशुओं के लिए आयोजित शिविर में अधिक से अधिक पशु के साथ पशुपालको की उपस्थिति को लेकर डुमरांव की महारानी कनिका सिंह ने पशुपालको से अपील की है।