डुमरांव के आंगनबाड़ी केंद्रों पर सोमवार को राशन का होगा वितरण

बक्सर

बक्सर/ बिफोर प्रिंट: बक्सर जिला अंतर्गत डुमरांव में कार्यरत सभी आंगनबाड़ी केंद्रों पर माह दिसंबर 2024 का टेक होम राशन (THR) वितरण किया जाएगा। जिसमें कुपोषित बच्चे, अतिकुपोषित बच्चे, गर्भवती/धात्री महिलाओं को टेक होम राशन पंजी के अनुसार निर्धारित मात्रा एवं सही गुणवत्ता के साथ टेक होम राशन वितरण किया जाएगा।

google.com, pub-3161711413977012, DIRECT, f08c47fec0942fa0

इसकी जानकारी सीडीपीओ नीरू बाला ने देते हुए संबंधित क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों एवं आम जनों से अपने-अपने क्षेत्र अंतर्गत आंगनबाड़ी केंद्रों पर टेक होम राशन (THR) वितरण का अनुश्रवण करने हेतु अपील की है।

सीडीपीओ ने बताया कि आंगनबाड़ी केंद्रों पर टेक होम राशन (THR) वितरण का समय मध्याह्न 12:00 बजे से 04 बजे अपराह्न बेला तक निर्धारित है.