जोधपुर/ विक्रांत। कृषि विश्वविद्यालय में शिक्षक दिवस के मौके पर शिक्षक सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि एमबीएम यूनिवर्सिटी के कुलपति प्रोफेसर अजय कुमार शर्मा थे जबकि अध्यक्षता कृषि विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ अरुण कुमार ने की। अध्यक्षीय उद्बोधन देते हुए कुलपति डॉ अरुण कुमार ने कहा कि शिक्षक राष्ट्र और समाज के वास्तविक निर्माता है, शिक्षक एक कुम्हार की भूमिका निभाते हैं जो विद्यार्थी के जीवन को एक आधार प्रदान करते हैं।
उन्होंने कहा कि हमें अपने जीवन के प्रथम गुरु अपने माता-पिता को सर्वोच्च सम्मान देना चाहिए। उन्होंने शिक्षकों से आह्वान करते हुए कहा कि आप सभी संकल्प ले कि विद्यार्थी के जीवन को श्रेष्ठतम स्तर पर ले जाने का प्रयास करेंगे। प्रो अजय कुमार शर्मा ने कहा कि पढ़ाये हुए विद्यार्थी जब जीवन में सफलता प्राप्त करते है तो सबसे अधिक गर्व एवं खुशी की अनुभूति होती है।
एक सच्चे शिक्षक की वास्तविक थाती है कि उनके विद्यार्थी जीवन में सफलता के शिखर को छुए। समारोह के दौरान बेस्ट शिक्षक का अवार्ड डॉ दयाराम चौधरी को दिया गया वहीं बेस्ट विद्यार्थी का अवार्ड महीपत सिंह हाडा को दिया गया। इ
स मौके पर विश्वविद्यालय में चल रहे विभिन्न प्रोजेक्ट्स पर उल्लेखनीय कार्य करने वाले विभिन्न वैज्ञानिकों को भी प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया।