बक्सर/विक्रांत: एडीएम प्रीतेश्वर प्रसाद संग डी एम अमन समीर ने बलियां बक्सर को जोड़ने वाले नव निर्मित जेनेश्वर मिश्रा पुल से एनएच 84 तक के सड़क का स्थल चयन हेतु निरीक्षण किया गया। मौके पर डीएम अमन समीर ने परियोजना अभियंता पुल निर्माण निगम एवं अंचलाधिकारी चक्की को सड़क स्थल का चयन हेतु एक सप्ताह के अंदर सर्वे कर प्रतिवेदन उपलब्ध कराने को निर्देश दिया।
साथ ही जरूरत के अनुसार पुल के निर्माण के लिए स्थल का सर्वे कर प्रतिवेदन देने को भी डी एम ने कहा। इस मौंके पर ब्रम्ह पुर के विधायक शंभू नाथ यादव भी मौजूद थे.इसी क्रम में बालिका आवासीय विद्यालय के छात्रावास निर्माण के लिए नवानगर प्रखंड के आथर पंचायत के चकोडा मौजा मेंचयनित भूमि का निरीक्षण डीएम द्वारा किया गया।
जब कि उक्त स्थल को बालिका आवासीय विद्यालय के छात्रावास हेतु सुरक्षा के दृष्टिकोण से डी एम ने अनुचित ठहराते हुए सिकरौल थाना के बगल में सिंचाई विभाग की जमीन का अंचलाधिकारी एवं जिला कल्याण पदाधिकारी को स्थल निरीक्षण कर प्रस्ताव समर्पित करने को निर्देशित किया गया।
निरीक्षण के क्रम में अपर समाहर्ता बक्सर, जिला कल्याण पदाधिकारी बक्सर, परियोजना अभियंता पुल निर्माण निगम, अंचलाधिकारी चक्की एवं प्रखंड विकास पदाधिकारी नवानगर एवं अंचलाधिकारी नावानगर उपस्थित थे।