Arvind Kumar Singh: रोहतास पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि बड्डी ओ0 पी0 थानान्तर्गत ग्राम-झरनावा पहाड़ एवं जंगल में अवैध शराब का निर्माण किया जा रहा है। इस सूचना का सत्यापन एवं छापेमारी के दौरान लगभग-30 ली0 देशी महुआ शराब बरामद किया गया है। तथा 500 ली0 महुआ पास विनष्ट किया गय। इस संबंध में काण्ड दर्ज कर अग्रतर कार्रवाई की जा रही है। (देशी महुआ शराब बरामद-30 ली0, महुआ पास विनष्ट-500 ली0)
सूर्यपुरा थानान्तर्गत ग्राम- मधुटोला से दक्षिण काव नदी के पास अवैध शराब का निर्माण किया जा रहा है। इस सूचना का सत्यापन एवं छापेमारी के दौरान लगभग-200 ली0 महुआ पास विनष्ट किया गया । इस संबंध में काण्ड दर्ज कर अग्रतर कार्रवाई की जा रही है। (महुआ पास विनष्ट- 200 ली0)
पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि नटवार थानान्तर्गत ग्राम- नटवार में अवैध शराब का बिक्री किया जा रहा है। इस सूचना का सत्यापन एवं छापेमारी के दौरान अभियुक्त- गणेश चौधरी, पे0- मुखलाल चौधरी, सा0- धनकुटिया, थाना- नटवार, जिला- रोहतास को लगभग-10 ली0, देशी महुआ शराब के साथ गिरफ्तार किया गया है। इस संबंध में काण्ड दर्ज कर अग्रतर कार्रवाई की जा रही है। ( गिरफ्तारी-01, देशी महुआ शराब बरामद-10 ली0)
पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि दिनारा थानान्तर्गत ग्राम- दरियारपुर पेट्रोल पम्प होते हुए एक स्कुटी से अवैध शराब ले जाने की सूचना मिली। इस सूचना का सत्यापन एवं छापेमारी के दौरान अभियुक्त-निर्मल कुमार, पे0- गणेश शर्मा, सा0-गौसगंज, थाना- नवादा, जिला- भोजपुर को लगभग-30 ली0, विदेशी शराब के साथ गिरफ्तार किया गया है। साथ में एक स्कुटी को जप्त किया गया । इस संबंध में काण्ड दर्ज कर अग्रतर कार्रवाई की जा रही है। (गिरफ्तारी-01 विदेशी शराब बरामद-30 ली0, स्कुटी जप्त-01)
पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि तिलौथू थानान्तर्गत ग्राम-सेवही में अवैध शराब का बिक्री किया जा रहा है। इस सूचना का सत्यापन एवं छापेमारी के दौरान अभियुक्त- बूचन यादव, पे0-स्व0 सिंघासन यादव, सा0- बड़ीहा, थाना- तिलौथू, जिला- रोहतास को लगभग-10 ली0 देशी महुआ शराब के साथ गिरफ्तार किया गया है। इस संबंध में काण्ड दर्ज कर अग्रतर कार्रवाई की जा रही है। ( गिरफ्तारी-01, देशी महुआ शराब बरामद-10 ली0)
चेनारी थानान्तर्गत ग्राम- खुदनू में अवैध शराब का बिक्री किया जा रहा है। इस सूचना का सत्यापन एवं छापेमारी के दौरान लगभग-40 ली0, देशी महुआ शराब बरामद किया गया है। इस संबंध में काण्ड दर्ज कर अग्रतर कार्रवाई की जा रही है।