पंद्रह फरवरी को पटना के गांधी मैदान में लोकतंत्र बचाओ देश बचाओ रैली का होगा आयोजन

बक्सर

देश के लोकतंत्र पर हो रहा चौतरफा हमला – नवीन

डुमराँव, बिफोर प्रिंट: आइसा व इंकलाबी नौजवान सभा (आरवाईए) का बक्सर जिला ईकाई की बैठक आज नया थाना के पास स्थित भाकपा माले कार्यालय में सम्पन्न हुई। बैठक में मुख्य रूप से भाकपा माले के जिला सचिव नवीन कुमार व भाकपा माले जिला मीडिया प्रभारी संजय शर्मा उपस्थित थे।बैठक में शिक्षा – रोजगार – स्वास्थ्य के मुद्दे पर विस्तार पूर्वक चर्चा हुई एवं पिछले कार्यकर्मों की समीक्षा और आगामी कार्यक्रम की योजना बनाई गई।जिला सचिव नवीन कुमार ने कहा कि मोदी राज में हमारे देश के लोकतंत्र पर चौतरफा हमला हो रहा है और ‘देश’ के नाम पर ‘देश की जनता’ के ही बड़े हिस्से को लगातार निशाना बनाया जा रहा है.

कारपोरेट घराने खासकर अडानी-अंबानी देश में फासीवादी मुहिम का नेतृत्व करनेवाली ताकतों – आरएसएस व भाजपा के साथ मजबूती से खड़े हैं. वे भाजपा को सरकार में बनाये रखने के लिए पानी की तरह पैसा बहा रहे हैं और बदले में भाजपा देश की नीतियों में बदलाव लाकर और संस्थाओं पर दबाव डालकर कीमती प्राकृतिक संसाधनों समेत सार्वजनिक इलाके की तमाम संस्थाओं को उन पूजीपतियों के हाथों बेच रही है. जिस वजह से देश में रोजगार के अवसर खत्म होते जा रहे है.

उन्होंने आगे कहा की बिहार में सत्ता परिवर्तन के बाद प्रदेश के युवाओं में रोजगार को लेकर एक उम्मीद जगी थी लेकिन बिहार सरकार में पेपर लीक, धांधली, अपारदर्शिता प्रतियोगी परीक्षाओं का पैटर्न बन गया है. यह युवाओं के सपनों के साथ भद्दा मजाक है नीतीश सरकार को गम्भीरता से इसपर विचार करना चाहिए । इस रैली को जन आंदोलन उत्सव में बदल देना है. उत्साह के बिना उत्सव पूरा नहीं हो सकता.

इस रैली में जनता के ज्वलन्त सवालों महंगाई-बेरोजगारी के खिलाफ एवं सम्मानजनक रोजगार के सवाल को प्रमुखता से राज्य और केंद्र सरकार के समक्ष उठाया जाएगा.बैठक में बिनोद रजक,रामलाल राम,अनूप शर्मा, रविरंजन सिंह,हरेन्द्र यादव, रविशंकर ,सुरेंद्र कुशवाहा,रास भोला,शैलेन्द्र पासवान,प्रभात कुमार,राजू कुशवाहा,उमेश राय,धर्मेन्द्र सिंह,एकलाख, मोजमिल अंसारी,हरेन्द्र यादव,अभिषेक,सुनील पासवान,नासिर,सहित अन्य लोगो ने अपनी बातो को रखा. इसकी जानकारी माले के जिला मीडिया प्रभारी संजय शर्मा ने दी है.