कृषि कालेज के विज्ञानियों ने पौधारोपण कर पर्यावरण संरक्षण को दिया संदेश….

बक्सर

-विज्ञानियों नें पौधों की रक्षा और पोषण के संकल्प को दोहराया…

-फलदार व छांव प्रदान करने वाले वृक्षों के पौधों का किया रोपण…..

बक्सर/बिफोर प्रिंट। पर्यावरण संरक्षण की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम उठाते हुए डुमरांव स्थित वीर कुंवर सिंह कृषि कालेज व कृषि अभियंत्रण कालेज के विज्ञानियांें सह प्राध्यापकों द्वारा गुरूवार को कालेज परिसर में विभिन्न किश्म के पौधों का रोपण किया गया। इस मौके पर विभिन्न पर्यावरणीय लाभों के लिए चर्चित वृक्षों के प्रजातियों के पौधोें का रोपण किया गया।

इसमें नीम,अशोक,कदम, सप्तपर्णी, कचनार, रंगून क्रीपर बोगनवेलिया, रात का रानी, चांदनी, टेकोमा, कैसिया फिस्टुला और रबर के पौधें शामिल है। प्राचार्य सह अधिष्ठाता प्रो.मुकेश कुमार सिन्हा के नेतृत्व में पूरे दिन जारी पौधा रोपण अभियान कार्यक्रम में विभिन्न संकाय के विज्ञानियों में वरीय विज्ञानी डा.डी.के.सिंह, कुमारी नंदिता,डा.प्रणव पांडेय, डा.शांतिभूषण प्रसाद,डा.कमल कांत, डा.सुमन लता,डा.सोनम कुमारी,

डा.दीप शिखा, डा.सुबोध कुमार,डा.प्रियंका प्रिती,डा.सोनालिका एवं डा.जीतेन्द्र सिंह,डा.अमित कुमार,डा.अविनाश झा एवं डा.शाईन आदि शामिल थी। प्राचार्य ने बताया कि पेड़ हमारे ग्रह के फेफड़े है। पौधा रोपण अभियान हमारे हरित व स्वास्थ के भविष्य की ओर एक बढ़ते कदम है। वरीय विज्ञानी ने कहा कि पौधा रोपण वनीकरण के महत्व को बढ़ाने और जलवायु परिवर्तन को कम करने की दिशा में कारगर साबित होता है।