व्हाट्सएप ग्रुप में मिली सूचना के बाद की गई कारवाई, ट्रक चालकों में मचा हड़कंप
डुमरांव, विक्रांत- नो इंट्री में अवैध रूप से घुसी ट्रकों पर बड़ी कारवाई हुई है। एसडीपीओ अफाक अख्तर अंसारी ने कुल 28 ट्रकों पर 56000 रुपए का जुर्माना लगाया है। साइबर सेनानी सोशल मीडिया ग्रुप के माध्यम से एसडीपीओ को सूचना मिली थी कि डुमरांव शहर में 9 बजे ही नो इंट्री में ट्रके प्रवेश कर रही हैं।
अमूमन नो इंट्री का समय सुबह के 8 बजे से रात्रि के 10 बजे तक है। नो इंट्री के समय में ट्रकों को शहर में प्रवेश करना वर्जित होता है। कच्चे सामान यथा दूध, सब्जियां, रसोई गैस सिलेंडर, एफसीआई वाहन सहित अन्य आपात वाहनों को छोड़कर बाकी हरेक तरह के व्यवसायिक वाहनों पर रोक होती है। वहीं शहर के दोनो छोर पर सूचना पट्ट अंकित किए जाने के बावजूद ट्रकों के घुसने पर कारवाई की गई है।
बता दें कि साइबर सेनानी ग्रुप में एक सदस्य ने एसडीपीओ अफाक अख्तर अंसारी को नौ बजे फोटो के माध्यम से सूचना दी कि नो इंट्री में कई ट्रक घुस गए हैं। सदस्य के संदेश पर जवाब देते हुए एसडीपीओ अफाक अख्तर अंसारी ने बताया कि थाने को निर्देशित करते हुए सभी ट्रकों को खड़ा करा दिया गया है।
वहीं एसडीपीओ ने बताया कि नो इंट्री में घुसे 28 ट्रकों पर 56000 रुपए का जुर्माना लगाया गया है। बता दें कि नो इंट्री में घुसे अवैध ट्रकों के कारण लंबा जाम लग जाता था। छिटपुट कारवाइयों के बावजूद गुस्ताखी करने वाले ट्रक चालकों के हौसले बुलंद थे। वहीं इस बड़ी कारवाई के बाद ट्रक चालकों में हड़कंप मचा हुआ है।