वैध डॉक्यूमेंट और हेलमेट पहनकर बाइक चलाने की अपील, कहा अभियान रहेगा अनवरत जारी
डेस्क। सड़क सुरक्षा को लेकर जिले में इन दिनों वाहनों की सघन चेकिंग की जा रही है। इससे बिना वैध डॉक्यूमेंट के यात्रा करने वाले वाहन चालकों के बीच हड़कंप मचा हुआ है, वहीं उचित दस्तावेजों के साथ यात्रा करने वालों को पुलिस गुलाब का फूल भी भेंट कर रही है। पुलिस के इस पहल की लोग काफी सराहना कर रहे हैं।
शनिवार को नया भोजपुर चौक पर एसडीपीओ अफाक अख्तर अंसारी ने वाहन जांच अभियान चलाया। अभियान में दर्जन भर लोगों को एसडीपीओ ने हेलमेट बांटा। वहीं उचित दस्तावेज और हेलमेट न होने पर लोगों को एसडीपीओ ने उनसे अपील किया कि वो वैध डॉक्यूमेंट और हेलमेट के साथ यात्रा करें।
हेलमेट है जरूरी
एसडीपीओ ने कहा कि जल्दबाजी में लोग अक्सर हेलमेट लेना भूल जाते हैं। हेलमेट पहनना बेहद जरूरी है। कहा कि वैध डॉक्यूमेंट और हेलमेट के बिना वाहन चला रहे लोग पुलिस को देखते ही भागने लगते हैं, लेकिन उनका उद्देश्य फाइन करना नही है। उनका उद्देश्य यह है कि लोग अपने जीवन और जान की कीमत समझे और वैध डॉक्यूमेंट साथ लेकर चलें।
हेलमेट का वितरण अधिकतर फेरी करने वाले, मसाला बेचने वाले, आटा चक्की चलाने और आर्थिक रूप से संकीर्ण लोगों के बीच ही किया गया। बता दें कि इसके पूर्व भी एसडीपीओ ने डुमरांव के विष्णु भगवान मंदिर के समीप और ब्रह्मपुर में हेलमेट बांटा था। एसडीपीओ ने कहा कि वो शत प्रतिशत बाइक सवारों को हेलमेट के साथ देखना चाहते हैं, और इसी के लिए प्रयासरत हैं।
अभियान रहेगा जारी
वही दूसरी तरफ वाहन जांच के दौरान पुलिस ने दो दर्जन से अधिक बाईको को जब्त कर थाने भेज दिया। एसडीपीओ ने बताया कि सभी पर चालान किया जायेगा। उन्होंने कहा कि विधि-व्यवस्था व अपराध नियंत्रण के रोकथाम को लेकर यह अभियान अनवरत जारी रहेगा।
उनका मकसद क्षेत्र में शांति व्यवस्था को कायम करना है। पुलिस और पब्लिक के बीच मैत्री संबंध तभी स्थापित हो सकेगा जब लोगों को पुलिस पर विश्वास हो। इसके लिए क्षेत्र में असामजिक तत्वों पर विशेष निगरानी रखी जा रही है। इसी कड़ी में अनुमंडल के विभिन्न क्षेत्रों में सघन वाहन जांच अभियान चलाया जा रहा है।