पंद्रह दिनों के राष्ट्र स्तरीय परिभ्रमण में कुल तीन सौ एक छात्र छात्राएं शामिल..
डेस्क/ विक्रांत :बिहार कृषि विश्वविद्यालय सबौर, भागलपुर के छः महाविद्यालयों से कुल 182 छात्र एवं 109 छात्राएं (स्नातक) साथ ही 06 सहायक प्राध्यापक एवं 06 सहायक प्राध्यापिका आज अखिल भारतीय, शैक्षणिक परिभ्रमण के लिए रवाना हुए।शैक्षणिक परिभ्रमण के तहत छात्र-छात्राएं लखनऊ, बरेली, हल्द्वानी, हरिद्वार, पंतनगर, देहरादून, मसूरी, आई ए आर आई दिल्ली, मथुरा, आगरा, बी.एच.यू. वाराणसी इत्यादि जगहों पर परिभ्रमण करेंगे तथा कृषि संबंधित सभी विश्वविद्यालयों एवं शोध संस्थान का भी परिभ्रमण कराया जायेगा यह परिभ्रमण कुल 15 दिनों का रखा गया है।
बिहार कृषि महाविद्यालय सबौर के 33 छात्र एवं 22 छात्राएं तथा एक-एक सहायक प्राध्यापक एवं सहायक प्राध्यापिका सम्मलित है, भोला पासवान शास्त्री कृषि महाविद्यालय पूर्णिया के 29 छात्र एवं 21 छात्राएं तथा एक-एक सहायक प्राध्यापक एवं सहायक प्राध्यापिका सम्मलित है, मन्डन भारती कृषि महाविद्यालय, सहरसा के 38 छात्र एवं 16 छात्राएं तथा एक-एक सहायक प्राध्यापक एवं सहायक प्राध्यापिका सम्मलित है,
वीर कुंवर सिंह कृषि महाविद्यालय, डुमराँव (बक्सर) के 35 छात्र एवं 20 छात्राएं तथा एक-एक सहायक प्राध्यापक एवं सहायक प्राध्यापिका सम्मलित है, उद्यान महाविद्यालय, नूरसराय, के 13 छात्र एवं 11 छात्राएं तथा एक-एक सहायक प्राध्यापक एवं सहायक प्राध्यापिका सम्मलित है, डॉ० कलाम कृषि महाविद्यालय, किशनगंज के 34 छात्र एवं 19 छात्राएं तथा एक-एक सहायक प्राध्यापक एवं सहायक प्राध्यापिका सम्मलित है।
निदेशक छात्र-कल्याण डॉ. फिजा अहमद, डॉ. ए. के. साह, (अधिष्ठाता कृषि) डॉ एस एन राय, (प्राचार्य बि.ए.सी.) द्वारा हरी झंडी दिखा कर रवाना किया गया। आशय की जानकारी विश्वविद्यालय के जन संपर्क अधिकारी डा. राजेश कुमार ने दी है.